घंटों थाने में गैंगरेप पीड़िता को बिठाए रखा, थानाधिकारी सोते रहे

राजसमंद जिले की घटना, नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज कराने पीड़िता को लेकर पहुंचे थे परिजन, भाजपा का कहना थानाधिकारी को किया जाए निलंबित
उदयपुर। राजसमंद जिले के रेलमगरा थाने में एक गैंगरेप नाबालिग पीड़िता को थाने में घंटों बिठाए रखने तथा थानाधिकारी के सोने चले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उन्हें चार घंटे तक थाने में बिठाए रखा था। पूछा तो बताया गया कि थानाधिकारी सो रहे हैं। जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां भाजपा नेता इसको लेकर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के रवैये की निंदा कर रहे हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड के जरिए पीड़िता का मेडिकल बुधवार रात कराया जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को डिटेन कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
इधर, पीड़िता के पिता का कहना है कि वह बुधवार दोपहर बाद 4 बजे शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, जबकि मामला रात आठ बजे जाकर दर्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह गुजरात में मजदूरी का काम करता है। राजसमंद में उसकी पत्नी और 4 बच्चे रहते हैं। 16 अक्टूबर को उनकी 15 साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया गया। वह बुधवार को रेलमगरा थाने शिकायत लेकर गया। चार घंटे तक खड़ा रहा। थानेदार सो गया था। वहां न कोई कार्रवाई करने वाला था न कोई सुनवाई करने वाला था।
पिता ने बताया- सिंदेसर निवासी शांतिलाल (38) और कन्हैयालाल (30) 16 अक्टूबर को उसके घर आए और बच्चों को कार में घुमाने के बहाने ले गए। जिनमें उनकी 15 साल की बेटी समेत 4 बच्चे शामिल थे। उन लोगों ने काबरा रोड पर कार रोकी और शराब पी। जिसके बाद 3 बच्चों को कार में बंद किया और उनकी 15 साल की बेटी को पास ही जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं का आरोप है कि परिजन पीड़िता को बुधवार सुबह नौ बजे ले गए तथा रात आठ बजे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। जबकि रेलमगरा के थानाधिकारी प्रवीण राजपुरोहित सोते रहे। इस मामले में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ का कहना था कि पोक्सो एक्ट तथा गैंगरेप जैसे गंभीर मामले में पुलिस की रिपोर्ट दर्ज करने में देरी बड़ी लापरवाही है। इस मामले में उन्होंने थानाधिकारी के निलंबन की मांग की है। भाजपा ने शुक्रवार सुबह 11 बजे एसपी ऑफिस के घेराव की भी चेतावनी दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!