उदयपुर, 6 नवंबर : क्रिकेट की बॉल लेने के बहाने घर में घुसकर 20 लाख के गहने चुराकर फरार हुए चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन—दहाड़े घटी इस घटना में अज्ञात बदमाश न्यू अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाली अनीता पोरवाल (65) पत्नी कैलाश पोरवाल का मुंह दबाकर उसके हाथ से सोने के कड़े और बैडरूम की अलमारी को ताला तोड़कर एक मंगलसूत्र और दो सोने की चेन चुरा ले गए। चुराए गए माल की कीमत 20 लाख के आसपास बताई जा रही है।
इधर पुलिस की तफ्तीश के दौरान चोरों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें घटना के बाद तीन लोग घर के आगे से भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उसका प्रयास जारी है।
वैसे शहर में इस तरह की घटना कोई नई नहीं है और ना ही पुलिस का ‘आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी’ वाला बयान नया है। इससे पहले भी सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यापारी के घर नौकरानी द्वारा खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर की गई लाखों की लूट मामले में मुख्य आरोपी नौकरानी करिश्मा को पकड़ने का पुलिस का प्रयास जारी है। अब ये अपराधी कब पुलिस के शिकंजे में आएंगे, ईश्वर जाने।
कृषि मंडी में खड़े मिनी ट्रक में लगी आग
शहर की सवीना स्थित कृषि मंडी में खड़े एक ट्रक में मंगलवार देर रात आग लग गई। जिससे ट्रक में रखा सामान जलकर राख हो गया। व्यापार भवन के पास खड़े ट्रक में आग लगने की सूचना पाते दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। साथ ही इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की बिजली भी बाधित रही। हालात सामान्य होते ही बिजली बहाल कर दी गई।