निलंबित डीएसपी आंचलिया के मामले के गवाह को बदमाश ने पिस्टल दिखाकर धमकाया

मामले से दूर रहने तथा आंचलिया के भाई से मिलकर समझौता करने के लिए कहा, सुखेर थाने में मामला दर्ज
उदयपुर। घूसखोरी के मामले में निलंबित चल रहे डीएसपी जितेंद्र आंचलिया केस के मामले में गवाह को धमकाने का मामला उदयपुर के सुखेर थाने में दर्ज हुआ। एफआईआर में बताया गया कि दो बदमाशों ने गवाह को धमकी देते हुए इस मामले से दूर होने को कहा। जिस स्थान पर धमकी दी वहां उसके साथ धक्का-मुक्की भी की।
उदयपुर के सुखेर थाने में शुक्रवार शाम को दर्ज एफआईआर में अमृत नगर बडग़ांव निवासी राधाकृष्णनन पुत्र आनंद नारायण अय्यर ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को रोजाना की तरह अमरखजी मंदिर दर्शन करने गया और जब वह वापस लौट रहा था तब हाइवे से पहले दो लडक़े मोटरसाइकिल पर आकर मेरी गाड़ी के आगे उनकी गाड़ी लगा दी।
अय्यर ने बताया कि दोनों लडक़ों ने कहा कि डीएसपी जितेंद्र आंचलिया और नारायण सिंह के मामलों से दूर हो हो जाओ वहीं आपके लिए ठीक रहेगा, नहीं तो मुझे मारना पड़ेगा। इसी दौरान पीछे बैठे लडक़े ने बाइक से नीचे उतर मेरे से धक्का-मुक्का की।
धमकी देते हुए उन दोनों बदमाश लडक़ों ने तीन दिन का समय दिया और कहा कि आंचलिया के भाई से या नारायण सिंह से मिलकर समझौता कर ले और इधर जमीन की तरफ आना भी मत। किसी भी मामले मेें गवाही या बयान नहीं देने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अय्यर ने कहा कि उसे पिस्टल भी बताई। जिस बाइक पर आरोपी आए उसके नंबर प्लेट तक नहीं थी।
सुखेर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक निर्मल कुमार को सौंपी है। उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट देने वाले अय्यर डीएसपी जितेंद्र आंचलिया के एसीबी वाले प्रकरण में मुख्य गवाह है और उससे संबंधित प्रकरण में अभी जांच चल रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!