बांसवाडा, 13 फरवरी/अतिरिक्त निदेशक उद्योग एंव वाणिज्य के एवं जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा बांसवाडा के निर्देशानुसार महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बांसवाडा के श्री के आर मेघवाल, द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र ठिकरीया एवं पीपलवा का दो मार्बल एवं पावडर बनाने वाली इकाईयों का निरीक्षण किया गया और न्यूमोकोनियोसिस (सिलिकोसिस) नीति 2019 के नियमों की पालना की जा रही है या नही का उसका मौके पर जाकर जानकारी लीं निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्बल इकाईयों में मार्बल कटींग एवं पालिसिंग का काम पानी की उपलब्धता में होता है जिसमें डस्ट नाममात्र की भी नही उड़ती है जिससे सिलकोसिस की सम्भावना नही है और पावडर प्लॉट में भी डस्ट नाममात्र की उड़ती है। जो इकाईया न्यूमोकोनियोसिस (सिलिकोसिस) नीति 2019 के नियमों की पालना में कमी वाली इकाईयों को नोटिस देकर उक्त नियमों की पालना के निर्देश प्रदान किये।
पंचकर्म चिकित्सा आयुर्वेद शिविर का आयोजन मंगलवार को
बांसवाड़ा 13 फरवरी/ राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय हाऊसिंग बॉर्ड बांसवाडा में चिकित्सालय में समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंचकर्म चिकित्सा द्वारा व्यात- वादिका(सार्वकल,घुटनों एवं जोडो का दर्द, साईटिका आदि के निदान के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी (उमा चौधरी) वरिष्ठ चिकित्सक राजकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय ने दी।
परिपक्वता दावों का भुगतान ऑनलाईन होगा
बांसवाडा,13 फरवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग आगामी एक अप्रेल 23 को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसीयों में ऑन लाईन भुगतान करने की तैयारी कर ली है।
यह जानकारी देते हुए विभाग के उप निदेशक मनोज गरासिया ने बताया कि आगामी एक अप्रेल 2023 को जिले में 635 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की राज्य बीमा पालिसीयां परिपक्व हो रही है। जिनका भुगतान एक अप्रैल 2023 को ही ऑनलाईन किया जायेगा। इसके सम्बन्धित कार्मिक, जिन्होंने अभी तक ऑन लाईन अपलोड नहीं किये हैं, को अपनी एस०एस० ओ० आई डी से विभाग के नवीन पोर्टल पर दावा ऑन लाईन 20 फरवरी तक आवश्यक रूप से अपलोड करावे ताकी जल्द कार्यवाही कर भुगतान आपके खाते में जमा करवाया जा सके.गी जिन कर्मचारी-अधिकारी ने दावा प्रपत्र ऑनलाईन नही किया है उनके फार्म अविलम्ब ऑनलाईन करें। इसके लिये विभाग द्वारा संबंधित कर्मचारी के एसएसओ आई डी पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर भी मैसेज द्वारा सूचित किया गया है ।