शव को पोस्टमार्टम के लिए बल्ली से चादर के झूले में लटकाकर ले जाया गया
उदयपुर : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाड़ा फला के जंगल में घास लेने गई एक अधेड़ महिला को तेंदुए ने शिकार बना लिया। तेंदुए ने उसकी गर्दन को नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए बल्ली से बांधी चादर में झूले की तरह लटकाकर ले जाना पड़ा। पांच किलोमीटर बाद मुख्य रास्ते के बाद एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार काया फला निवासी हकरी पत्नी भैरा मीणा 17 जनवरी को जंगल से पशुओं के लिए घास लेने निकली थी। जिसके नहीं लौटने पर उसके परिजन दो दिन से उसकी तलाश में जुटे थे। जिसका शव अब कायाफला गांव के निकटवर्ती जंगल से बरामद हुआ। उसके गले में गहरे घाव थे और लग रहा था कि किसी जानवर ने उसके गले का मांस नौंच खाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी मौत तेंदुए के हमले से हुई। शुक्रवार को इसकी सूचना पर वन तथा पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने इस घटना को लेकर उचित मुआवजे का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाने का आश्वासन दिया है। गोर्वधन विलास थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि महिला का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर मिला। उबड़—खावड़ रास्ता होने पर उसके शव को मुख्य सड़क तक लाने के लिए पांच किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा।