चौकीदार की बेरहमी से हत्या, सिर कुचलकर फरार हुए हमलावर

उदयपुर, 6 फरवरी : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दूसरी हत्या की वारदात सामने आई है। इस बार पुलिया निर्माण स्थल पर चौकीदार लादुराम का सिर कुचला हुआ शव मिला। राहगीरों ने जब लहूलुहान शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

हत्या की आशंका, खून से सना पत्थर बरामद
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि पास में ही खून से सना भारी पत्थर भी बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि किसी ने लादुराम के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की है।

तीन दिन में दूसरी हत्या, इलाके में डर का माहौल
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया था। लगातार हो रही हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल है।

चौकीदारी के दौरान हमला, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार लादुराम पुलिया निर्माण कार्य की चौकीदारी करता था। आशंका है कि बदमाशों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल मोर्चरी में भिजवाया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!