ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने की मन की बात
भीलवाड़ा. राजस्थान जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जार) की भीलवाड़ा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज गर्ग को दूसरे दिन भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पत्रकारों सहित गर्ग के इष्ट मित्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए मिठाई खिला व माला पहना कर हर्ष जताया। रविवार को जार कार्यकारिणी की बैठक में गर्ग को अध्यक्ष चुना गया था। इसके अलावा डिजिटल बधाई संदेशों का सिलसिला अनवरत जारी हैं। जिले एवं तहसील के कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैताओं ने गर्ग को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी हैं। जार की सक्रियता से पत्रकारों में उत्साह का माहौल बना हुआ हैं।
युवा पत्रकार गर्ग के अध्यक्ष बनने से पत्रकारों की लंबे समय से लंबित मांगों के पूरा होने की उम्मीदे बढ़ी हैं। मंगलवार सुबह बधाई देने पहुचे वंचित पत्रकारों ने राज्य सरकार की पत्रकार कल्याण योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र लागू कराने के लिए पहल करने की जरूरत बताई। इन योजनाओं में रियायती दरों पर आवासीय भूखण्ड एवं चिकित्सा सुविधाओं का लाभ सभी पत्रकारों को मिलने लगे इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जावें। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने तथा फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा पुख्ता की जाए।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने भीलवाड़ा मुख्यालय पर पत्रकार भवन के लिए प्रशासन एवं राज्य सरकार से इस दिशा में जल्दी कदम उठाने की बात कही। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को जिले के पत्रकारों की तरह तहसील स्तर पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराए जाने चाहिए वहीं मेडिकल सुविधा भी गांव में कार्य कर रहे पत्रकारों को मिलनी चाहिए, तहसील स्तर पर पत्रकार कक्ष बनाए जाए। पत्रकार भवन बनने से ग्रामीण क्षेत्र के समाचारों को प्राथमिकता मिल सकेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को मीडिया में अधिक स्थान मिल पाएगा।
बधाई देने वाले पत्रकारों में जी न्यूज आसींद के दिनेश साहू, सरेरी से सुरेश मेघवंशी, स्वतंत्र टूडे के स्वतंत्र राजपुरोहित, जन जागरण संदेश के विक्रम झां, भीलवाड़ा जयते के घनश्याम बाकोलिया, खबर भारत के पवन बावरी, एबीपी न्यूज के माण्डल निवासी सुरेन्द्र सागर, व्यवसायी सुरेन्द्र अग्रवाल, जसवंत सोनी, रामनिवास लढ़ा, रामधन तोषनीवाल, मोहित भदादा, राजेन्द्र व्यास, शिव गुर्जर, राजेश मानसिहका, मधुर मानसिहका, प्रेम प्रजापत व निर्मल नागौरी शामिल थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज गर्ग को बधाई देने वालों का लगा तांता
