निकली भव्य घट यात्रा, 81 महिलाओं द्वारा हुई शिखर शुद्धि और याग मंडल विधान की भव्य आराधना सम्पन्न

उदयपुर। सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में बलीचा स्थित ध्यानोदय तीर्थ क्षेत्र में चल रहे तीन दिवसीय शिखर स्वर्ण कलशारोहण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 81महिलाओ के साथ मंगल कलाश की घट यात्रा निकाली। कुएं से जल भर मंदिर की शिखर की शुद्धि की। तत्पश्चात भव्य ध्वजारोहण हुआ।
ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि यह ऐसा दृश्य था मानो स्वर्ग लोक में देवो द्वारा धर्म ध्वजा फहरायी जा रही हो। मुख्य ध्वजा असम के सुजीत जैन एवं सोधर्म इन्द्र विनोद अलका रजावत एवं मुख्य मंडप का उद्धघाटन वीरेंद्र गदिया सहित अनेक इंद्र-इन्द्राणियों ने किया।
इास अवसर पर गुरु माँ ने कहा कि इंद्रलोक भी ऐसी पूजा से पीछे हैं क्योंकि जहाँ भक्ति के साथ पूर्ण भाव हो और ऐसा दर्शन होना अपने आप में दिव्य हैं। उन्होंने कहा कि आप भक्ति करों,जीवन खुशियों की राह व आपका पुण्य खोलता हैं। इस भव का पुण्य अगले भव को सुगम बनाता है। अतः हमेशा पूजा प्रभु भक्ति करते रहे। 11 फरावरी को प्रातः दिव्य भव्य जिनभिषेक एवं विश्व शांति हेतु शांति धारा का आयोजन होगा। मुख्य शिखर पर स्वर्ण शीला के 7 शिखर की स्थापना प्रातः 11बजे होंगी। विशेष नवीन भव्य रथ का विमोचन रजावत सोधर्म परिवार द्वारा किया जायेगा। उदयपुर शहर मे ऐसा दिव्य रथ पहली बार जिन मंदिर मे आया हैं। सांय 7 बजे 1501 दीपक के ॐ ह्रीं स्वस्तिक की भव्य आरती होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!