नीरजा मोदी स्कूल का भव्य वार्षिकोत्सव पंजाब के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आथित्य में हुआ आयोजित

उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल के  भव्य वार्षिकोत्सव  का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के गवर्नर महामहिम गुलाबचंद कटारिया तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारीता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, सुरेश गुंदेचा, उद्योगपति व समाजसेवी, संकेत मोदी, पेसिफिक ग्रुप के सीईओ शरद कोठारी और खेल अधिकारी महेश पालीवाल थे।
स्कूल के संस्थापक प्रोफेसर रणजीत सिंह सोजतिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही चैयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया, सेक्रेट्री  श्रीमती रीना सोजतिया, ट्रस्टी डॉ. ध्रुव सोजतिया, श्री नेहल सोजतिया, स्कूल की निदेशिका साक्षी सोजतिया, एडवाइजर डॉ मुकेश श्रीमाली एवं श्रीमती शुभा गोविल एवं  प्राचार्य डॉ. ब्रजराज सिंह बाघेला मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां  सरस्वती की आराधना एवं विद्यालय आर्केस्ट्रा की मधुर धुनो के साथ किया गया। स्कूल की बालिकाओं ने देवी शक्ति पर आधारित अद्भुत नृत्य किया।
विद्यालय की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियां प्राचार्य एवं हेड बॉय दैविक वीरवाल, हेड गर्ल तेजश्री शर्मा, हिरल शर्मा, गर्वित शर्मा, मनादित्य सिंह झाला ने प्रस्तुत की जिसकी सभी अभिभावकों ने सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शॉल, उपरना, मेवाड़ी पाग एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
वार्षिकोत्सव में थीम ‘द हाउस ऑफ़ मैजिक’ और ‘मिट्टी से मार्स तक’ के अनुसार प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें एक ओर ‘द हाउस ऑफ़ मैजिक’ कहानी मिराया नाम की एक ऐसी लड़की पर केंद्रित है, जो आपसी गलतफहमियों को दूर कर अपने परिवार को यह सिखाती है कि सच्ची ताकत एकता और प्यार में होती है, न कि किसी जादुई शक्ति में। दूसरी ओर ‘मिट्टी से मार्स तक’ के अंतर्गत भारत की विकास यात्रा में स्वतंत्रता से लेकर आज तक की उपलब्धियों को दर्शाया गया। एन.एम.एस. आर्केस्ट्रा द्वारा तैयार की गई खूबसूरत संगीत रचना ने दर्शकों को भाव विभोर होने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार बच्चों द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इस कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और हर एक प्रस्तुति ने अपनी छाप छोड़ी।
मुख्य अतिथि महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने अपने आशीर्वचनों से विद्यालय को निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं देते हुए कहा की नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर शहर में विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवा रहा है तथा कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे राष्ट्र निर्माण संभव है,  2047 में भारत के पुन  विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने का स्वप्न शिक्षा से ही संभव हो पाएगा जिसमें सोजतिया परिवार भी अपना पूर्ण योगदान दे रहा है।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर अपना स्थान बनाने हेतु उच्च गुणवत्ता की शिक्षा की महती आवश्यकता को सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल पूर्ण मनोयोग से कर रहा है तथा वर्तमान में विद्यालय एवं उसकी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियां इसका प्रमाण है।
चैयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां उन्हें अपनी रुचि और कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इस प्रकार के आयोजनों से मनोरंजन के साथ छात्रों में आत्म-विश्वास भी बढ़ता है।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने भी कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने का श्रेय कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं प्रबंधकों को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही बच्चों में नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें नव्य शर्मा को नेशनल लेवल डिबेट, यशिका बंसीवाल यज्ञश्रेय सिंह सोलंकी को नेशनल लेवल शूटिंग, प्रियानिधि बोलीवाल, नित्या शर्मा, द्विशा सालवी, मांडवी सिंह चौहान, आदर्श नागदा, सलोनी उपाध्याय, काशवी मोदी व रीदान शर्मा को खेलों में, अन्ननया चौगले को राष्ट्रीय स्तर की कला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में फ्लैश माब का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने एक साथ राष्ट्रभक्ति के गीतों पर नृत्य किया तथा सभी अभिभावकों ने भी इसका पूरा आनंद लिया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!