उदयपुर के उभरते हुए गायक कलाकारों और म्यूजिक लवर ग्रुप ओपन माइक में सुरों की सरगम और संगीतमय शाम का आयोजन धारा कैफै पर हुआ।
ओपन माइक के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। नये और पुराने गानो से सजी इस शाम में किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, कुमार शानू, लता मंगेशकर, आशा भोसले, विनोद राठौड़ के गानों से माहौल और वातावरण संगीतमय बना दिया। मलय चक्रवर्ती जी दिनेश सिंह जी थापा , सुरेश थापा जी , राज अग्रवाल, रोमी शाहनवाज, रफीक जी, अंकुर, अमिशा, सुगंधा जी , श्वेता अग्रवाल, सिद्धार्थ वन्दना वर्मा, कुंतल जी ने समां बांधा। अतिथि कलाकारों में एक्स फैक्टर फेम अशोका गन्धर्व, डा. भक्ति, मोहन सोनी , प्रवीण दक , विनोद रंगवानी जी , अरविंद थापा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से और चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में म्यूजिक अरेंजमेंट सुरेश दादा ( जैमिनी साउंड) का था। कार्यक्रम का संचालन नारायणी शर्मा ने शानदार तरीके से किया। अतिथि के तौर पर ज्योत्स्ना जैन , वैशाली मोटवानी, राजेश सिंघवी, सुनील मोटवानी, रिंकी पहलवानी , चिराग आदि ने भी शिरकत करी। ओपन माइक प्लेटफार्म नये कलाकारों को एक मंच देकर उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। सिंगिंग मंच के अतिरिक्त ओपन माइक अपने मेम्बर्स को उनकी सेवाएं और उद्यमियों को अपने उत्पाद को लोगों से साझा करने का भी मौका देता है। इसी क्रम में माहीतत्वा की डायरेक्टर वन्दना वर्मा ने अपने हर्बल कोस्मेटिक प्रोडक्ट को बारे में जानकारी दी।