थानाधिकारी देवगढ ने महावीर सिंह पिता धर्मेन्द्र सिंह जाति रावत उम्र 27 साल निवासी छपरा पीपली नगर थाना देवगढ़ को अवैध रूप से धारदार चाकु लेकर घुम लोगों को भयभीत करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी आमेट ने अब्दुुल गफार पिता सराफत खां शेख उम्र 36 साल निवासी हरिजन बस्ती सरदारगढ थाना आमेट, किशनलाल पिता सोहनजी रेगर उम्र 38 साल निवासी रेगर मोहल्ला सरदारगढ थाना आमेट को अवैध रूप एक दुसरे को लाभ हानि पहुचाने का दाव लगाते हुये सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
थानाधिकारी आमेट ने देवनारायण उर्फ पप्पू पिता शम्भुलाल जाति किर उम्र 25 साल निवासी सरदारगढ थाना आमेट को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी केलवाडा ने नानालाल पिता जगतराम जाति मेघवाल उम्र 65 साल निवासी तलादरी थाना केलवाडा केा अवैध रूप से धुम्रपान सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण:-
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री प्रेमषंकर पिता श्री छगनलाल जी मेनारिया उम्र 52 साल निवासी चिरवा पुुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर ने पत्नी श्रीमति गीता बाई द्वारा सेलफोस की टेबलेट खाने से दौराने इलाज मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री धर्मसिंह पिता ईष्वरसिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी माण्डावाडा थाना देवगढ ने विरूद्व वाहन नं. आर जे 52 सीए 1322 के चालक द्वारा अपने वाहन को गफलत लापरवाही पूर्वक चला रामसिंह की मोटर साईकिल को टककर मार एक्सीडेन्ट कारित करने से रामसिंह की मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमती कल्पना टांक पत्नी देवेन्द्र कुमार जी टांक उम्र 32 साल निवासी ए4 एन 32 जनता फलेट दिलशाद गार्डन दिल्ली एनसीआर हाल आमेट थाना आमेट ने विरूद्व देवेन्द्र कुमार पिता राजेन्द्रसिंह जी टांक निवासी ए4 एन 32 जनता फलेट दिलशाद गार्डन दिल्ली एनसीआर वगैरहा 5 कस द्वारा प्रार्थीया को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिंक रूप से प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी श्री षिवलाल पिता देवीलाल जाति रावल निवासी कुण्डेली थाना देवगढ ने विरूद्व कैलाष नाथ पिता सोहन नाथ जाति नाथ निवासी जोधपुर जिला जोधपुर वगैरा 3 कष द्वारा प्रार्थी के मकान के मे प्रवेष कर तोड फोड करना एवं सामान ले जाना एवं धमकी देना भय कारीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री मनोहर लाल पिता सोहनलाल जी माली निवासी बालाजी नगर 100 फिट रोड राजनगर थाना राजनगर ने विरूद्व टेम्पो नम्बर 30 पीए 2232 के चालक द्वारा गफलत लापरवाही पुर्वक टेम्पो चला कर लारी से दुर्घटना कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी भुरसिह पिता चतरसिह जी खरवड राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी चदाणा की भागल, तलादरी थाना केलवाडा ने विरूद्व मोतीबाई पिता डालुसिह परमार पत्नी स्व्र्गीय भेरूसिह परमार निवासी ढीकोडा, गोगुन्दाम जिला उदयपुर वगेरा 4 अन्य द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी श्रीमति लीलाबाई पत्नि भैरूसिह परमार राजपुत उम्र 40 वर्ष निवासी मोकेला, षिषोदा थाना खमनोर ने भैरूसिह पिता लहरसिह परमार राजपुत उम्र 42 वर्ष का पेर फिसलने से गिर जाने से सिर मे गहरी चोट आने से मोत हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी देवगढ ने हुक्मसिह पिात तारुसिह रावत उम्र 31 साल निवासी कोट किराणा थाना सेदडा जिला पाली को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया। जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
थानाधिकारी देवगढ ने महावीर सिंह पिता धर्मेन्द्र सिंह जाति रावत उम्र 27 साल निवासी छपरा पीपली नगर थाना देवगढ़ को प्रकरण संख्या 42/23 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में गिरफतार किया गया।
ऽ थानाधिकारी बार ने सोहनसिंह पिता मोहनसिह रावत उम्र 26 वर्ष निवासी अमरपुरा थाना मसुदा जिला अजमेर को प्रकरण संख्या 13/22 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में गिरफतार किया गया।
उदयपुर। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एआईएम्स परिव...
उदयपुर। लखारा समाज मातृशक्ति का फाल्गुन महोत्सव रविवार को राजीव गांधी पार्क में धूमधाम से किया गया। शहरभर की महिलाएं फागणिया पहने शाम को पार्क पहुंची। हंसी ठिठोली के बीच महिलाओं ने...
फतहनगर। चितोड़गढ़ जिले के राशमी क्षेत्र मे मेवाड के हरिद्वार मातृकुंडिया मे अखिल भारतीय श्री विठ्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज का रविवार को नामदेव धर्मशाला मे पंडित गोपाल शर्मा के द्वारा...
उदयपुर, 10 मार्च: जिले की बाघपुरा थाना पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले शातिर बदमाश को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 8 मार्च को हरिश अहारी ने रिपोर्ट पेश की थी क...
उदयपुर, 10 मार्च : डीएसटी और सूरजपोल थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विकास साहू (35) पुत्र देवीलाल साहू निवासी...
• लूट व नकबजनी की 17 वारदातों का हुआ खुलासा
• बेल पर थे बाहर और दे रहे थे लूट को अंजाम, इन पर लूट, नकबजनी, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट के मुकदमे
• बुजुर्गों को बनाते थे निशाना, पुलिस...