-धरोहर संस्था की ओर से भुवाना के थर्ड स्पेस में दूसरा दिन
उदयपुर। शहर में धरोहर संस्था की ओर से भुवाणा स्थित थर्ड स्पेस में चल रहे आर्ट्समोस्फेयर का दूसरा दिन शनिवार स्टोरीटेलिंग के नाम रहा। विसुअल स्टोरी टेलिंग कार्यशाला में सफ़दर ने रील्स जैसे माध्यम से बेहतर तरीके से कहानी सुनाने के टिप्स दिए।
कम्युनिकेशन हेड अवनींद्र दूगड़ ने बताया कि कार्यशाला में वाटर कलर पेंटिंग में शैलजा सिंह, फ़ूड प्रिजर्वेशन एंड ड्रिंक मिक्सिंग में दीपक और इफेक्टिव प्रजेंटेशन पर लीविशा ने विस्तृत जानकारियां दी। स्टोरी टेलिंग की श्रृंखला में फरहाना, सरिता, आशिमा सिराज, मुकुंद संगी और भावना देहरिया ने भी कहानियां सुनाई।
सोशल मीडिया इंचार्ज रचिता पानेरी ने बताया कि फेस्टिवल के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न कार्यशालाओं के साथ ही स्टार प्लस के डांस प्लस के रनरअप के धनंजय जोशी और प्रणय जोशी अपनी धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति देंगे। इस फेस्टिवल में वॉल क्लाइम्बिंग, कथक, भरतनाट्यम,स्केटबोर्डिंग एक्टिविटी, मंकी माइंड, चॉकलेट और इत्र बनाने सहित विभिन्न विषयों पर कई कार्यशालाएं चल रही है। कल सन डाउन एक्टिविटी में भी जयपुर के जाने माने युगम बैंड की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।