पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता का हुआ विधिवत उद्घाटन

उदयपुर अन्तरजिला स्पर्धा में सेमिफाईनल में प्रवेश किया
उदयपुर। पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज से राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय टेनिस कोर्ट पर आज विधिवित उद्घाटन राजस्थान कृषि वि.वि. के कुलपति अजित कुमार कर्नाटक ने किया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्रसिंह बारहठ ने किया। इस अवसर पर डॉ. विपिनचन्द्र शर्मा,सुधीर बक्षी,डॉ. मनोज महला,डॉ. जगदीश चौधरी,डॉ. पीे.के.सोनी,के.जी.मून्दड़ा आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश तवंर,विकास चौधरी एंव डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया। डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि आज हुए मुकाबले मंे 10 वर्ष आयुवर्ग के फाईनल में उदयपुर के लक्ष्य शर्मा ने सार्थ भटनागर  को 8-0 से एक तरफा मुकाबले में हरा खिताब जीता।
अन्डर-12 वर्ग में द्वितीय राउण्ड में मेहुन पुनिया ने कनिष्क रनवा को 7-1 से,आयुष विश्नोई ने प्रमुखप्रतापसिंह को 7-5 से,शार्दुलसिंह ने अयान बागला को 7-5 से, सार्थ भटनागर ने रक्षित चौधरी  को 7-3 से हराया। तृतीय राउण्ड में इसी वर्ग में मेहुन पुनिया ने आयुष विश्नोई को 7-2 से हराकर सेमिफाईनल में प्रवेश किया।
अन्डर-14 में तृतीय राउण्ड में दिव्यान चौधरी ने पार्थ सक्सेना को 7-2 से,विश्मय शर्मा दिव्यराज चौहान को 7-3 से,जेसन जाट ने मेहन चौधरी को 7-1 से हराकर सेमि फाईनल में प्रवेश किया।
अन्तरजिला मुकाबले में उदयपुर ने सिरोही को 2-0 से हराया। उदयपुर अन्तरजिला स्पर्धा में सेमिफाईनल में प्रवेश किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!