महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरवास के तत्वाधान में जनवरी 2025 में आयोजित होगी
बैठक में आवास, क्रिकेट मैदान , परिवहन ,भोजन, मेडिकल व्यवस्था, भामाशाह से संपर्क सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
उदयपुर 14 नवम्बर / 68वी 19 वर्षीय आयु वर्ग की विद्यालयी छात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरवास के तत्वाधान में किया जाएगा । जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली की प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रथम बैठक आज आयोजक स्कूल में हुई । शिक्षा विभाग के अधीन होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर की छात्राओं की क्रिकेट टीमें भाग लेगी । विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने बताया लगभग हर राज्य से छात्राएं इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी । प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष तुली ने बताया कि इस राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के लिए प्रथम बैठक विद्यालय में आज गुरुवार को आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ लोकेश भारती ने की। बैठक में आवास, क्रिकेट मैदान , परिवहन ,भोजन, मेडिकल व्यवस्था, भामाशाह से संपर्क, आयोजन की स्मारिका बनाने जेसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। लोकेश भारती ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के अध्यक्ष जिला कलेक्टर उदयपुर रहेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नौनिहाल सिंह,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद लक्ष्मण लाल सालवी ,कोर कमेटी के सदस्य के रूप में दीपक गौड,रेनू शर्मा ,संजय बडाला तथा चेतन पानेरी थे। बैठक में जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिर्वा कुंजबिहारी भारद्वाज भी उपस्थित थे । साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन में विभिन्न कमेटियों के लिए दिलीप सिंह शक्तावत, विनोद गदिया,जय प्रकाश भावसार शारीरिक शिक्षक के रूप में तथा विधायक प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर आशुतोष दाधीच,शंकर लाल सालवी, उप प्रधानाचार्य प्रीति राठौड़, चिराग आमेटा, संजय पांड्या,हुक्मीचंद मेनारिया तथा गोपाल लोहार उपस्थित रहे।
उदयपुर, 14 नवंबर/साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत सलिला संस्था सलूम्बर द्वारा हिंदी बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं के लेखन को प्रोत्साहन देने और श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने हेतु विगत सात वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु वर्ष-2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्यकारों से बालगीत विधा में मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित प्रविष्टि 10 जनवरी 2025 तक आमंत्रित की गई है। सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने इसकी नियमावली जारी करते हुए बताया कि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई है। इच्छुक बाल साहित्यकारों को दो बाल गीत ईमेल द्वारा भेजने होंगे। विषय मुक्त एवं बालमन को आकर्षित करने वाले छंदबद्ध बालगीतों का लेखन करें। बालगीत के मुखड़े के अलावा तीन अंतरे तक का बालगीत स्वीकार्य होगा। कुल 10 विजेता चुने जाएंगे जिन्हें समान राशि का ₹1000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रविष्टि भेजने के नियम :
● एक रचनाकार केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है जिसके अंतर्गत वह दो बालगीत भेज सकते हैं। प्रविष्टि का टेक्स्ट यूनिकोड के 16 फोंट की साइज का हो। ईमेल के साथ वर्ड या डॉक्यूमेंट की फाइल अटैच करनी है। हस्तलिखित या फोटो इमेज रचनाओं पर विचार करना संभव नहीं होगा।
●आलेख के साथ बाल साहित्यकार को अपने अग्रेषण पत्र में बालगीत का शीर्षक और मौलिक, अप्रकाशित होने की घोषणा के साथ अपना फोटो, आयु प्रमाण पत्र, संक्षिप्त परिचय (100 शब्दों में), पता और फोन नंबर का उल्लेख करना होगा। बालगीत पर अपना नाम और पता न लिखें।
●परिणाम जब तक घोषित न हो जाए, बालगीत को अन्यत्र प्रकाशन के लिए भेजना प्रतिबंधित रहेगा। बालगीत ईमेल आईडी-balsahitya1994salumber@
सलिला संस्था की गौरवशाली परंपरा अनुसार विजेता साहित्यकारों को मानधन, प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक की प्रति सम्मान सहित प्रदान की जायेगी। चयनित पुरस्कृत बालगीत का कभी भी, किसी भी रूप में उपयोग करने, प्रकाशित या प्रसारित करने का अधिकार सलिला संस्था के पास सुरक्षित रहेगा।