उदयपुर। सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त पार्श्व भैरव भक्त द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को आचार्य चन्द्राननसागर सुरीश्वर महाराज आदि ठाणा एंव सध्वीश्री कल्पिताश्री म.सा. आदि ठाणा की प्रेरणा से श्री कामधेनु पार्श्वनाथ जिनालय, राणाकुई, वल्लभनगर में श्री नाकोडा पार्श्व भैरूनाथ के दरबार में प्रथम बार विशाल छप्पन भोग धराया जायेगा।
ट्रस्ट के हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि पार्श्व भैरव भक्तों के द्वारा श्री पार्श्वनाथ श्री भैरव के चरणों मे प्रथम बार अनेक तरह के व्यंजनों को तैयार कर आकर्षक साज सज्जा के साथ अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर वल्लभनगर जैन मंदिर से उदयपुर बस स्टेंड तक
भव्य वरघोड़ा प्रातः10 बजे से निकाला जायेगा जिसके लाभार्थी श्रीमति कैलाशबेन-गोपाल जैन होंगे। तत्पश्चात 11.30 बजे भगवान को छप्पन भोग धराया जायेगा,जिसके लाभार्थीललिता-मनोहर तलेसरा होंगे। 12 बजे से 1.30 बजे तक भक्ति संध्या का आयोजन होगा, जिसके लाभार्थी हिण्डौन सिटी मूलतः उदयपुर निवसी किरण-दिनेश जैन होंगे। तत्पश्चात मोती कृष्ण गोधाम निज मन्दिर में नवकारसी एवं 2 बजे गौतम प्रसादी का आयोजन होगा। जिसके लाभार्थी वल्लभनगर स्थित सुरेखा लोढ़़ा चरिटेबल ट्रस्ट होगा। भगवान की आंगी के लाभार्थी अशोकनगर के दिलीप लोढ़ा होंगे।
लोढ़़ा ने बताया कि उदयपुर से वल्लभनगर आयोजन स्थल पर जाने के लिये हिरणमगरी से. 4 स्थित पेट्रोल पम्प व सेवाश्रम चौहारा से निःशुल्क बस की व्यवस्था की गई है।भक्ति संध्या में गायक पंकज भण्डारी एवं टीम अपनी मधुर आवाज में भजनों की स्वर सरिता बिेखेरेंगे। निःशुल्क बस के लिये 9829122921 पर सम्पर्क कर सकते है।