उदयपुर के कलाकारों से सुसज्जित फिल्म द मिडिल फिंगर उदयपुर में हुई लॉन्च

उदयपुर। उदयपुर के कलाकारों को लेकर साकार प्रोडक्शन द्वारा बनायी गई फिल्म इ मीडिल फिंगर को थर्ड स्पेस में खचाखच भरे हॉल में लॉन्च किया गया। इस फिल्म को ठीक उसी प्रकार लॉन्च किया गया जिस प्रकार से बॉलीवुड फिल्म को पीवीआर और आइनॉक्स जैसे थिएटर में रिलीज़ होती है ठीक उसी प्रकार से बड़ी-बड़ी मूवीज रिलीज होती है।
साकार प्रोडक्शन के आशीष हरकावत ने बताया कि साकार प्रोडक्शन एवं द रॉ फिल्मस की अपहरण को लेकर क्राइम थिलर बेस पर निर्मित द मिडिल फिंगर थर्ड स्पेस थिएटर में ग्रैंड प्रीमियर थर्ड स्पेस पर रखा गया। प्रीमियर के शुरू होने से पूर्व ही हॉल खचाखच भर गया था। जिन्हें देखकर कास्ट एवं  क्रू सदस्य अभिभूत हो गए। हरकावत ने बताया कि यह फिल्म गौरव प्रभाकर माली द्वारा डायरेक्ट की गई है और इसी के साथ इसमें अमित गौरव, अनूप जंबानी, काव्या हरकावत, पलक, कायत, नवीन जीनगर, रमेश नागदा, आशुतोष पांडे, भुवन जैन आदि कलाकारों ने काम किया है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड डिजाइनिंग विष्णु विक्रम ने किया है और इसका बैकग्राउंड स्कोर जयनील दिवाकर ने किया है यह मूवी द रा फिल्म की यूट्यूब पर भी आज रिलीज कर दी गई। कम संसाधनों में बड़ा काम करना बहुत मुश्किल होता है और द मिडल फिंगर इसी चीज का एक सबूत है कि करना चाहो तो सब कुछ किया जा सकता हैा

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!