लोकतंत्र का आया त्यौहार, सजे मतदान केंद्रों के द्वार

– सखी, ग्रीन और थीम बूथों पर विशेष सजावट
– विशिष्ठ बूथ रहेंगे आकर्षण का केंद्र

उदयपुर, 24 नवंबर। प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा आम चुनाव-2023 को उत्सवी रंगत देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर इस बार सखी, यूथ, दिव्यांगजन, ग्रीन और थीम बेस मतदान केंद्रों की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है, ताकि हर श्रेणी का मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हुए मतदान में सहभागिता निभाए। उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 8-8 सखी बूथ, 8-8 युवा बूथ तथा एक-एक दिव्यांग, ग्रीन और थीम बेस बूथ तैयार किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर नियोजित मतदान दलों में महिलाएं शामिल हैं। सखी बूथों को पिंक थीम से सजा गया हैं। जिले में कई स्थानों पर सखी बूथों में स्वागत द्वार, सेल्फी पॉईंट आदि लगाकर उन्हें आकर्षक रूप से सजाया है। इसी प्रकार 8-8 युवा बूथ भी बनाए हैं। वहां नियोजित मतदान दल के कार्मिक 40 वर्ष से कम आयु के युवा हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ना है। इसी प्रकार दिव्यांगजन की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी स्थापित किया है। इन बूथ पर भी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने वाले दल में यथासंभव दिव्यांग कार्मिक ही शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वहां के पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला-संस्कृति पर आधारित विशिष्ठ मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। इसमें बूथ पर संबंधित क्षेत्र के विशिष्ट स्थल, कला और लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया है। सेल्फी पोईंट भी स्थापित किए हैं। वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ग्रीन बूथ भी स्थापित किया है। इन सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं, वहीं आकर्षक ढंग से सजावट भी की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!