फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों कक्षा 8,10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा 2024 में जिला/राज्य स्तरीय मेरिट में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट वितरण किये गये। मावली ब्लॉक के जिला कार्यालय से प्राप्त सूची अनुसार 108 टेबलेट एवं चार्जर एडॉप्टर गुरूवार को प्राप्त हुए। जिला कार्यालय से प्राप्त संदेश अनुसार संबंधित विद्यालयों/ विद्यार्थियों को वितरण कर प्राप्ति रसीद एवं संबंधित दस्तावेज 07 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक उदयपुर में जमा कराया जाना है।
विद्यालयों में अवकाश के चलते कार्यालय में भी तीन दिन के अवकाश को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ही टेबलेट एवं चार्जर एडॉप्टर वितरण करने का सभी संस्था प्रधानों को वाट्सएप ग्रूप के माध्यम से संदेश भेजा गया। शुक्रवार को 108 में से 93 विद्यार्थियों के टेबलेट एवं चार्जर एडॉप्टर प्राप्त कर संबंधित आवश्यक रिकॉर्ड समग्र शिक्षा मावली कार्यालय में जमा कराने के लिए संबंधित संस्था प्रधानों, अभिभावकों व विद्यार्थियों का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को टेबलेट एवं चार्जर एडॉप्टर प्राप्त करने से वंचित रहे 15 चयनित सूची के विद्यार्थियों को 04 जनवरी शनिवार के दिन विशेष अवसर दिया गया। टेबलेट प्राप्त करने वाले विद्यालयों/ ग्राम पंचायतों में 51 में से 37 का प्रतिनिधित्व रहा। 14 पीईईओ के विद्यालयों का प्रतिनिधित्व नहीं रहा।
सबसे अधिक घासा के 15, फतहनगर एवं मावली से 8-8, खेमली से 07, सालेरा कला से 06, पलाना कला से 5, भीमल,बोयणा, लोपड़ा, महुड़ा से 4-4, थामला, डबोक, बड़गांव, सनवाड़ से 3-3, नान्दवेल, सांगवा, फलीचड़ा, नऊवा, ढ़ूंढ़िया,साकरोदा, खरताणा, ईंटाली,धोलीमंगरी से 2-2, सिंधु, बड़ियार, चंदेसरा, माणकावास, खाम की मादड़ी, रख्यावल, वासनी कला, मेड़ता, लदानी, गोविन्दपुरा, गुड़ली, तुलसी दास जी की सराय से एक-एक विद्यार्थियों को टेबलेट एवं चार्जर एडॉप्टर वितरण किया गया।
टेबलेट वितरण के समय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चैधरी, सनवाड़ के प्रधानाचार्य भानसिंह राव, संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी, चुन्नी लाल अहीर, प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राव, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव पालीवाल, पवन नागोरी, चंद्र विजय मेघवाल, कमलेश त्रिवेदी, भुपेन्द्र सिंह सैनी, कमल सिंह, रमेश बड़गुर्जर, सरजी बाई, महेंद्र सिंह, शांति लाल, शंकर लाल उपस्थित रहे। टेबलेट एवं चार्जर एडॉप्टर वितरण से संबंधित दस्तावेज संग्रहण एवं फाईल अद्यतन करने में चंद्रविजय मेघवाल एवं कमलसिंह की विशेष भूमिका रही।