अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का समयबद्ध व संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के लिए किया निर्देशित
भीलवाड़ा, 04 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत लाम्बा में गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त श्री भंवर लाल मेहरा उपस्थित हुए।
जनसुनवाई के दौरान कुल 37 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें राजस्व विभाग के 10, ग्राम पंचायत लांबा के 21, राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी, पीडब्ल्यूडी, चंबल, जलदाय, एवीवीएनएल,माइनिंग विभाग के 1-1 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें से 13 परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
संभागीय आयुक्त ने समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों को सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करते हुए शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं का पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने व लोगो की समस्याओं का समय पर संवेदनशीलता के साथ समाधान करने के लिए भी निर्देशित किया ।
जनसुनवाई में पंचायत समिति हुरडा प्रधान श्री कृष्णा सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत लांबा सरपंच सुश्री दिव्यानी राठौड़, उपखड अधिकारी गुलाबपुरा, पुलिस उपअधीक्षक वृत गुलाबपुरा, तहसीलदार हुरडा, विकास अधिकारी प.स. हुरडा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ,अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहें।
समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 11 जनवरी तक अवकाश घोषित
भीलवाड़ा, 5 जनवरी। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने गुरुवार को आदेश जारी कर जिले में तेज शीतलहर, अत्यधिक कोहरे एवं तापमान में गिरावट होने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।
यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही रहेगा। समस्त विद्यालय स्टाफ निर्धारित समयानुसार विद्यालयों में अपनी उपस्थिति देगें।