जिलेभर में बजट भाषण का हुआ लाईव प्रसारण
प्रतापगढ़, 10 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को बजट प्रस्तुत किया गया। जिले में जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय, नगर परिषद, ब्लॉक लेवल पर लगी हुई एलईडी स्क्रीन और ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस पर बजट का लाइव प्रसारण किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में राजकीय खर्चे से जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसी तरह से जिले को कई सौंगाते दी है। बजट घोषणा में प्रतापगढ़ के लिए राजकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग शाखा प्रारम्भ करने, सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास, जनजाति बालिका छात्रावास, संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना, वेद विद्यालय खोले जाने, अरनोद में खेल स्टेडियम निर्माण, दलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, प्रतापगढ़ में अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए छात्रावास, पीपलखूंट, छोटीसादड़ी, धरियावद को औद्योगिक क्षेत्र करने, अन्य प्रमुख सड़कें के निर्माण व उन्नयन कार्य के लिए धरियावद की जैताणा से कुंडली के लिए 12 किलोमीटर सड़क के लिए 12 करोड़ रूपये, अरनोद में 132 केवी सबस्टेशन बनाने, 33/11 केवी जीएसएस पंडावा में स्थापना, इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिले में राणीया मगरी में लव कुश वाटिका की घोषणा की गई।
इसके अलावा जिले को राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत सौर उर्जा आधारित कम्युनिटी लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट में शामिल करने, मिनी फूड पार्क स्थापना, काश्तकारों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ की लागत से देवद कराडिया में एमएसटी का निर्माण, अम्बामाता बाँध से एलएमसी नहर का निर्माण (धरियावाद,प्रतापगढ़), छोटीसादड़ी में सहकारी संस्थाओं की भंडारण क्षमता में वृद्धि करने, 91 करोड़ 47 लाख की लागत से प्रतापगढ़-थड़ा-नीमच, झल्लारा – धरियावद, दलोट- सालमगढ़- घण्टाली – माहीडेम (अरनोद, पीपलखूंट, घाटोल) मंशापूर्ण- गंगेश्वर महादेव से हडमतीया जागीर-नानामा की भागल हड़मतीया कुण्डाल जीवनपुरा मोड़-घाटेवाले बालाजी-भंवरमाता-ढावटा मोवाई (छोटीसादड़ी, बड़ीसादड़ी) बांसी-धरियावद (धरियावद) सड़क निर्माण की घोषणा की गई।