जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

जिलेभर में बजट भाषण का हुआ लाईव प्रसारण

प्रतापगढ़, 10 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को बजट प्रस्तुत किया गया। जिले में जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालयनगर परिषदब्लॉक लेवल पर लगी हुई एलईडी स्क्रीन और ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस पर बजट का लाइव प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में राजकीय खर्चे से जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसी तरह से जिले को कई सौंगाते दी है। बजट घोषणा में प्रतापगढ़ के लिए राजकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग शाखा प्रारम्भ करनेसावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावासजनजाति बालिका छात्रावाससंस्कृत महाविद्यालय की स्थापनावेद विद्यालय खोले जानेअरनोद में खेल स्टेडियम निर्माणदलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करनेप्रतापगढ़ में अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए छात्रावासपीपलखूंटछोटीसादड़ीधरियावद को औद्योगिक क्षेत्र करनेअन्य प्रमुख सड़कें के निर्माण व उन्नयन कार्य के लिए धरियावद की जैताणा से कुंडली के लिए 12 किलोमीटर सड़क के लिए 12 करोड़ रूपयेअरनोद में 132 केवी सबस्टेशन बनाने, 33/11 केवी जीएसएस पंडावा में स्थापनाइको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिले में राणीया मगरी में लव कुश वाटिका की घोषणा की गई।

इसके अलावा जिले को राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत सौर उर्जा आधारित कम्युनिटी लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट में शामिल करनेमिनी फूड पार्क स्थापनाकाश्तकारों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ की लागत से देवद कराडिया में एमएसटी का निर्माणअम्बामाता बाँध से एलएमसी नहर का निर्माण (धरियावाद,प्रतापगढ़)छोटीसादड़ी में सहकारी संस्थाओं की भंडारण क्षमता में वृद्धि करने, 91 करोड़ 47 लाख की लागत से प्रतापगढ़-थड़ा-नीमचझल्लारा – धरियावददलोट- सालमगढ़- घण्टाली – माहीडेम (अरनोदपीपलखूंटघाटोल) मंशापूर्ण- गंगेश्वर महादेव से हडमतीया जागीर-नानामा की भागल हड़मतीया कुण्डाल जीवनपुरा मोड़-घाटेवाले बालाजी-भंवरमाता-ढावटा मोवाई (छोटीसादड़ीबड़ीसादड़ी) बांसी-धरियावद (धरियावद) सड़क निर्माण की घोषणा की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!