विद्यालय के संसाधनों का समुचित उपयोग हो-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़,6 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने अरनोद के मोहड़ा, नागदी, अचनेरा पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मोहेड़ा में उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां विद्यालय परिसर के पास स्थित बिजली की लाइन हटाने, विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारने, विद्यालयों की चार दीवारी बनवाने व संसाधनों का सही ढंग से उपयोग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया की विद्यालय में पोषण वाटिका का कार्य चल रहा है ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके। उन्होंने नागदी में जनजाति विभाग के छात्रावास में खाने की गुणवत्ता व अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए छात्रावास के लिए प्रस्तावित नये भवन के कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने, विद्यार्थियों को मेन्यू के अनुसार खाना उपलब्ध करवाने, विभाग द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इसी तरह जिला कलक्टर ने अचनेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व निःशुल्क जांच योजना के प्रचार प्रसार करने, समय पर दवा मंगवाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने पीएचसी में साफ़ सफाई की जानकारी भी ली। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक निरिक्षण कर राज्य सरकार की योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, उपखण्ड अधिकारी अरनोद बीएल स्वामी, तहसीलदार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
—
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 8 को
धरियावद में जिला कलक्टर करेंगे जनसुनवाई
प्रतापगढ़ 06 दिसम्बर। जिलेभर में आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार द्वितीय गुरूवार 8 दिसम्बर को प्रातः 11 से 02 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई संबंधित पंचायत समिति में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेष जारी कर धरियावद उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पाबंद किया कि वे जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को आवष्यक रूप से भाग लेने के निर्देष प्रदान करें व जहां ब्लॉक स्तरीय अधिकारी न हो वहां पर जिला स्तरीय अधिकारी आवष्यक रूप से भाग ले। धरियावद जनसुनवाई मंे जिला कलक्टर भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव भी जुड़ी रहेंगी।