उदयपुर। एच जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एच जी फाऊंडेशन एवम् मोइनी फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एच जी इंफ्रा रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एचआरडीपी) के अंतर्गत गांवों के चहुमुखी विकास, डिजिटल साक्षरता एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु किए गए कार्यों का लोकार्पण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटाटा, बड़गांव उदयपुर में प्रधान पंचायत समित बड़गांव श्रीमती प्रतिभा नागदा एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता मांडावत और कैलाशपुरी ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण लाल गमेती द्वारा किया गया। इस दौरान सीडीईओ पुष्पेंद्र शर्मा, एच जी इंफ्रा के सीएसआर हेड सिध्दार्थ शर्मा, मोइनी फाऊंडेशन के निदेशक डाॅ विजय व्यास, एसीडीईओ दिनेश बंसल, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती भगवती देवी, पीईईओ अनिल कुमार दशोरा, प्रधानाध्यापक महेश चंद्र वैष्णव, मोइनी फाऊंडेशन के सीनियर मैनेजर मनीष शर्मा और उनकी टीम से नेहा पुरोहित, लक्की छाबड़ा, मोनिका योगी, गौरव सालवी तथा एसडीएमसी सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एच जी इंफ्रा लिमिटेड से सिद्धार्थ शर्मा ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया की किस प्रकार कंपनी ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को का निर्माण करते हुए वहां के निवासियों की जरूरतों को पूरा करने हेतु एच जी फाऊंडेशन की स्थापना की और उनके द्वारा रूरल डेवलपमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, भूख और गरीबी,और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण दिया। साथ ही उन्होंने बताया की एच जी फाऊंडेशन द्वारा पूर्व में राज्य के 25 विद्यालयों में निर्माण कार्य कराए गए है।
मोइनी फ़ाउंडेशन से डॉ व्यास ने मेवाड़ की वीर भूमि को प्रणाम करते हुए बताया कि किस प्रकार मोइनी फाउन्डेशन द्वारा वर्ष 2013 में उनका पहला प्रोग्राम प्रोजेक्ट उत्कर्ष उदयपुर से ही शुरू हुआ था जो आज 1700 से अधिक विद्यालयों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने बताया की एचआरडीपी कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्यवादी सोच एवम योजनाओं द्वारा समग्र और सतत विकास के माध्यम से गोद लिए हुए हर एक गांव को आदर्श गांव बनाना है। कार्यक्रम के तहत उदयपुर में कैलाशपुरी ग्राम पंचायत के तीन गांव – मटाटा, मुनवास और राया (कैलाशपूरी) व राजसमंद में गोड़च ग्राम पंचायत के एक गाँव राया (गोड़च) को गोद लिया गया है जहां मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षित एवम स्वस्थ शिक्षा का वातावरण, सकारात्मक व्यवहारिक बदलाव, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिला साक्षरता, कौशल विकास आदि के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 4 विद्यालयों में नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य जिसमे टॉयलेट निर्माण, पीनी के पानी की व्यवस्था, मल्टी पर्पज हॉल का निर्माण, कक्षा कक्षों की मरम्मत व निर्माण, रंग रोगन, बाला पेंट, बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। गांवों में पांच सौ ऑटोमैटिक सोलर लाईट लगाई गई, सी सी रोड का निर्माण कराया गया, पंचायत भवन में हॉल निर्माण, कैलाशपुरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का जीर्णोधार किया गया। कार्यक्रम के तहत समय-समय पर ग्राम वासियों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, चिरंजीवी योजना, भामाशाह योजना, किसान क्रेडिट योजना आदि के शिविर लगा कर ग्रामवासियों तक सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है।
जिला परिषद सदस्य सुनीता मंडावत ने एच जी फाऊंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए इस विद्यालय को कैलाशपुरी ग्राम पंचायत का पहला मॉडल विद्यालय बताया जो औरों को भी प्रेरित करेगा। पंचायत समिति बड़गांव की प्रधान प्रतिभा नागदा ने विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों को प्रोग्राम के अंतर्गत मिली सुविधाओं का उचित उपयोग और संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। सीडीईओ पुष्पेंद्र शर्मा ने किए गए कार्यों की सराहना करते हुए एच जी फाऊंडेशन व मोइनी फाऊंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। सरपंच नारायण लाल गमेती ने तीनों गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए एच जी इंफ्रा को धन्यवाद देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में पीईईओ अनिल कुमार दशोरा एवम प्रधानाध्यापक महेश चंद्र वैष्णव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।