ठेकेदार ने सफाईकर्मियों का नहीं किया भुगतान, जातिगत गालियां देकर किया अपमान

उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): जिले के मावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ लम्बे समय से भुगतान न करने और पैसे मांगने पर जातिगत गालियां देकर अप​मानित करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मावली के नगरपालिका घोषित होने के बाद ठेकेदार दिनेश पालीवाल निवासी फतहनगर ने नवम्बर 2023 से सफाईकर्मी के रूप में 38 लोगों को काम पर रखा था। जिनमें पुरूषों का वेतन 300 और महिला सफाईकर्मियों का वेतन 200 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से तय हुआ। लेकिन पालीवाल ने इस साल जनवरी से किसी को भी वेतन नहीं दिया। इस पर सफाईकर्मी मार्च 2024 में सामूहिक हड़ताल पर चले गए। लेकिन अधिकारियों की समझाइश और ठेकेदार के आश्वासन पर उन्होंने फिर से काम शुरू कर दिया। लेकिन जुलाई आते—आते भी जब वेतन प्राप्त नहीं हुआ तो सफाईकर्मियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने ठेकेदार को बार—बार टोका तो वह जातिगत गाली—गलोच पर उतर आया। इस पर सफाईकर्मियों ने सामूहिक रूप से ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!