उदयपुर, 6 मई। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा गठित कमेटी ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर के निर्देशन में कमेटी सदस्य जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालयों में कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वक्त निरीक्षण संबंधित कार्यालय में जो अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनकी रिपोर्ट निरीक्षण प्रतिवेदन में जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई।
विभिन्न कार्यालयों में 26 कार्मिक मिले अनुपस्थित
इस दौरान उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय में 5 कार्मिक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय पटेल सर्कल में 9 कार्मिक, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी कार्यालय में 3 कार्मिक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी कार्यालय में 5 कार्मिक, सहायक अभियंता (ग्रामीण खण्ड) पीएचईडी कार्यालय में 3 कार्मिक और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में एक कार्मिक अनुपस्थित पाया गया।
बढ़ती गर्मी मे पशुओं का डीवर्मिंग करना नितान्त आवश्यक
उदयपुर, 6 मई। बढ़ती हुई गर्मी में पशुओं का डीवर्मिंग करना अर्थात् कृमिनाशक दवा देना लाभदायक होता है। यह जानकारी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार छंगाणी ने दी। डॉ. छंगाणी ने बताया कि वातावरण मे तापमान वृद्धि से छोटे तालाबो, पोखरों एवं नालों का पानी वाष्पीकृत होकर उड़ता रहता है। अतः बचे हुए कम पानी मे कृमियों की सान्द्रता बढ़ जाती हैं यह पानी पशु के पीने में आने से कृमि पशु के शरीर मे पहुंच जाते है जिससे पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता मे कमी, उत्पादन में भारी गिरावट होन की संभावना रहती है। : ऐसे मौसम में पशु को कृमिनाशक दवा देकर सुरक्षित रखा जा सकता है।