विद्या भवन में बने शहर के सबसे बड़े गोवर्धन

उदयपुर। विद्या भवन उदयपुर कृषि विज्ञान केंद्र की गौशाला में उदयपुर के सबसे बड़े गोवर्धन की वैज्ञानिकों , ग्वालों, क्षेत्र के दंपतियों ने पूजा अर्चना की। तीस फीट आकर के गोवर्धन की पूजा के पश्चात ग्वालों ने गायों के साथ पारंपरिक खेल खेलें। शहर भर से आए दर्शनार्थियों के उत्साह, उल्लास ,उमंग के बीच केंद्र की डेढ़ सौ गायों ने गोबर के बने गोवर्धन को रौंदते हुए माहौल को रोमांच व आध्यात्मिकता से भर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजित कुमार कर्नाटक थे। विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार तायलिया ने पत्नी सहित मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ प्रफुल्ल भटनागर ने बताया कि समारोह में बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ आर एल सोनी, विद्या भवन के मानद सचिव गोपाल बंब सहित रेवती रमन श्रीमाली , पुष्पराज राणावत, डॉ अनिल मेहता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!