हर वर्ग को ध्यान में रखकर दी कई सौगातें
उदयपुर, 10 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को बचत, राहत बढ़त थीम पर प्रस्तुत बजट वर्ष 2023-24 हर वर्ग के लिए सार्थक साबित रहा। उदयपुर के नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में बजट सत्र के लाइव प्रसारण के दौरान उदयपुरवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगांें ने हर वर्ग के हित में ऐतिहासिक बजट बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
हर घोषणा पर बजी तालियां, मुख्यमंत्री जिंदाबाद के लगे नारे:
खचाखच भरे नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तो थोड़ी देर से पहुंचे लोगों के लिए कुर्सियां खाली नहीं रही। इस स्थिति में अधिकारियों ने नगर निगम के बैठक कक्ष को खोला और हाथों-हाथ यहां भी सीधे प्रसारण की व्यवस्था की। इस दौरान दोनों स्थानों पर जब-जब मुख्यमंत्री कोई बड़ी घोषणा करते तो उत्साहित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
सीधे प्रसारण की हुई बेहतर व्यवस्थाएं:
बजट सत्र के लाईव प्रसारण के दौरान जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व नगरनिगम आयुक्त वासुदेव मालावत के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों ने आवश्यक व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर नगरनिगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी गोपाल शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर सहित स्थानीय पार्षदगण, सेव द गर्ल चाईल्ड की ब्रांड एम्बसेडर व समाज कल्याण बोर्ड सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा सहित राजीविका समूहों की महिलाएं, काश्तकार, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
बजट पर जनसामान्य की प्रतिक्रियाएं
युवाओं के सपने होंगे साकार – अश्विन
बजट सत्र के लाईव प्रसारण के दौरान खेरवाड़ा क्षेत्र से आए युवा अश्विन दरंगा ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को युवाओं के हित में बताया और कहा कि युवाओं की अपेक्षाओं पर मुख्यमंत्री का यह बजट खरा साबित हुआ है। उन्हांेने युवा बेरोजगार आशार्थियों को सभी भर्ती परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद निःशुल्क करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया वहीं स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क पोशाक, आरटीई का दायरा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
बजट ऐतिहासिक – रवीन्द्र पाल सिंह
नगरनिगम पार्षद रवीन्द्र पाल सिंह कप्पू ने युवा बुजुर्ग महिला एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत इस बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्हांेने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख तक और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का दायरा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा को प्रदेशवासियों के लिए सबसे बड़ी सौगात बताया और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
देवास तृतीय व चतुर्थ चरण की घोषणा, उदयपुर के लिए सबसे बड़ी सौगात – नजमा
नगरनिगम पार्षद नजमा मेवाफरोश ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सतत् पेयजल उपलब्ध कराने एवं उदयपुर की झीलों को सदैव भरा रखने वाले प्रोजेक्ट देवास तृतीय व चतुर्थ चरण के लिए बजट में घोषणा कर उदयपुरवासियों को बड़ी सौगात दी है। वहीं कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री के सकारात्मक कदम के लिए उनका आभार जताया।
हर वर्ग होगा लाभान्वित – बाबूलाल
समाजसेवी बाबूलाल गावरी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट हर वर्ग के लिए उपयोगी व लाभकारी है। उन्होंने बताया कि बजट में मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों के विकास के लिए गठित वाल्मीकि कोष की राशि 20 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड रुपए करने की घोषणा कर समाज को आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर किया है। इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे।
राजस्थान में खुशी की लहर – नेहा कुमावत
नगरनिगम की पार्षद नेहा कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बहुत ही शानदार बजट प्रस्तुत किया है। इससे सम्पूर्ण राजस्थान में खुशी की लहर है और हर वर्ग प्रसन्नता के साथ मुख्यमंत्री का आभार जता रहा है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा के संबंध में कई घोषणाएं की है जो महिला सशक्तिकरण में उपयोगी साबित होगी।
वरिष्ठजनों का रखा ख्याल – शंकर चंदेल
स्थानीय पार्षद शंकर चंदेल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में यात्रियों की सीमा 20 हजार थी व करीब एक लाख आवेदन लंबित थे। अब आगामी दिनों में समस्त एक लाख लोगों को यात्रा करने का अवसर दिया जा रहा है जो कि एक बेहतर कदम है। इससे वरिष्ठजनों का देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा का सपना साकार होगा वहीं उन्होंने वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना में भी कई सौगात दी है।
औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा – शैलेन्द्र शर्मा
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उद्यमियों, व्यापारियों व युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न घोषणाएं कर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उन्हांेने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व डॉ. भीमराव अम्बेडकर औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं मंें ऋण सुविधाओं के साथ नवीन औद्योगिक अवसर उपलब्ध कराने की बात कही है।
गहलोत साहेब ए बहुत बढि़या कीदौ – चैनसिंह सोलंकी
उदयपुर के गोगुन्दा उपखण्ड के मादा गांव से बजट का सीधा प्रसारण देखने आए चैनसिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में राशन की सुलभता, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा बढ़ाने और किसानों के हित में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि गहलोत साहेब ए बहुत बढि़या कीदौ।
खतरी देवी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आई आदिवासी महिला खतरीदेवी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में महिलाओं व कृषकों के हित में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि अब दैनिक दिनचर्या की आवश्यक वस्तुएं सुलभता के साथ उपलब्ध होगी वहीं पेंशन में भी इजाफा होगा। उन्होंने महिलाओं को रोडवेज बस की यात्रा में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने के फैसले को भी सम्माननीय बताया।
सबरो ध्यान राख्यो – भैरूलाल
उदयपुर जिले के मादा गांव से आए भैरूलाल ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबरो ध्यान राख्यो है। उन्होंने विधवा पेंशन की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार करने को विधवा महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि जरूरतमंद महिलाआंे को सहारा मिलेगा और बच्चों को सम्बल मिलेगा वहीं महिलाओं के लिए की गई विभिन्न घोषणाओं से महिलाएं सशक्त बनेगी।
वरदीबाई ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आई महिला वरदीबाई ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट का सीधा प्रसारण देखने के बाद कहा कि माणे अबे हजार रूपया पेंशन मलेगा और मुफ्त राशन मलेगा और माणे खेता में भी सुविधा वेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने दी ऐतिहासिक बजट की सौगात-डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया
युवा समाजसेवी डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने यह ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत कर प्रदेश की जनता को नई सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करते हुए निःशुल्क परीक्षा की राहत तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर, हर जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल की घोषणा, 100 यूनिट तक बिजली माफ आदि महत्वपूर्ण घोषणा कर हर वर्ग को खुशियां प्रदान की है।
बहुत ही सराहनीय बजट-कामिनी गुर्जर
जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी कामिनी गुर्जर ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को हर क्षेत्र में लाभान्वित करने की घोषणा की है। बजट में पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन में इजाफा करने हर वर्ग को लाभान्वित किया है। खिलाडि़यों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। युवा, किसान, कामगार आदि को राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री ने बेहतर बजट प्रस्तुत किया है।