सवार 2 युवकों ने कूदकर बचाई जान
उदयपुर। ज़िले के खेरवाड़ा क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाई वे 48 पर शुक्रवार रात एक बेकाबू कार पलट गई और आग में घिरने से कुछ ही मिनटों में खाक हो गई। इस घटना में दो युवक बाल—बाल बच गए जो उसमें सवार थे और आग भड़कने से पहले कार से नीचे कूद गए। जिसमें चोटिल युवकों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया कि घटना खेरवाड़ा के समीप बंजारिया स्थित नेशनल हाईवे के ब्रिज के पास की है, जहां शुक्रवार रात अहमदाबाद से उदयपुर की ओर आ रही स्विफ्ट कार तेज रफ्तार के चलते अचानक बेकाबू हो गई और पलट गई। इस दौरान कार में अचानक आग लग गई। घर्षण के चलते चिंगारी भड़की और कुछ ही मिनटों में वह धूं—धूं कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि कार में सवार दोनों युवक कूद चुके थे। कार को जलते देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। क्षेत्र में फायरबिग्रेड की व्यवस्था नहीं होने पर आग बुझाई नहीं जा सकी। निकटवर्ती जिला मुख्यालय डूंगरपुर से जब तक फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस बीच पहुंची खेरवाड़ा थाना पुलिस ने हादसे में चोटिल हुए कार में सवार युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को भर्ती कर लिया गया।