उदयपुर में थाना गोवर्धनविलास की बडी कार्रवाई : सेक्टर 14 से चोरी की गई स्कॉर्पियों कार सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व एक अन्य स्कॉर्पियों गाड़ी जब्त

अन्तर्राज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना शंकर विश्नोई को किया नामजद, आरोपी थाना गुड़ामालानी बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर है

उदयपुर  11 मार्च। उदयपुर जिले की थाना गोवर्धनविलास पुलिस ने 26 फरवरी की देर रात सेक्टर 14 से चोरी की गई स्कॉर्पियों कार सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व एक अन्य स्कॉर्पियों गाड़ी जब्त की है। वाहन चोरी के इस मामले में अन्तर्राज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना हिस्ट्रीशीटर शंकर विश्नोई पुत्र भागीरथ निवासी मौखावा थाना गुड़ामालानी को नामजद किया है।

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अभियुक्त शंकर विश्नोई काफी शातिर प्रवृति का है। जिसकी गिरफतारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। स्कॉर्पियो चोरी के संबंध में सेक्टर 14 निवासी मुकुल मेहता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अज्ञात चोर 26 फरवरी की रात घर के बाहर खड़ी उसकी स्कॉर्पियो चोरी कर ले गए थे।

एसपी गोयल के निर्देशानुसार एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड के सुपरविजन एवं एसएचओ दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षैत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। जिसमे रात के समय स्वीफ्ट कार में आये अज्ञात बदमाशो द्वारा रैकी के बाद मौका मिलते ही मध्यरात स्कार्पियो चोरी कर ले जाते दिखाई दिए।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने सन्दिग्ध स्विफ्ट कार का पीछा शुरू किया। पुलिस ने नेला रोड, प्रतापनगर-बलिचा रोड से होते हुए अम्बेरी से कैलाशपुरी से देलवाडा टोल तक सीसीटीवी कैमरे चैक किये। देलवाडा टोल के सीसीटीवी कैमरो में सेक्टर 14 से चोरी की गई स्कॉर्पियो कार व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार टोल बूथ से गुजरते हुए बाड़मेर की और जाते दिखाई दी। बदमाशो ने इन वाहनों पर नम्बर प्लेट हटा कर किसी अन्य वाहन के फास्टैग लगा कर टोल क्रॉस किया गया था।

उक्त फास्टैग के आधार पर राजस्थान के विभिन्न टोल बूथ से रिकॉर्ड प्राप्त कर विश्लेक्षण किया गया। विभिन्न टोल बूथ के सीसीटीवी रिकॉर्डीग से अज्ञात बदमाशों के अस्पष्ट फोटो प्राप्त किये गये। जिनको विभिन्न जिलों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर पहचान का प्रयास किया गया। विभिन्न टोल बूथो से प्राप्त फास्टैग डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार घटना में प्रयुक्त वाहन के नम्बर को चिन्हीत कर अज्ञात बदमाश की पहचान शंकर विश्नोई निवासी मौखावा के रूप में हुई।

पुलिस टीम ने बदमाश शंकर विश्नोई के गांव मौखावा पहुंच पता किया तो ज्ञात आया कि संदिग्ध शंकर विश्नोई अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का सरगना एवं थाना गुढामालानी का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्व राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र में चौपहिया वाहन चोरी व एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम ने वेश बदल कर शंकर विश्नोई के घर, खेतों व रिश्तेदारों का पता लगा संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई, लेकिन हाथ नही लगा।

तलाश के दौरान सोमवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की वांछित अभियुक्त शंकर विश्नोई की गैंग दुबारा उदयपुर शहर आसपास वाहन चोरी की नियत से घूम रही है। अभी ग्राम कुण्डाल में झाडोल की तरफ जाने वाली रोड पर सुनसान स्थान पर खडे है। सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। जहां दो स्कॉर्पियो कार व एक स्वीफ्ट कार लेकर खडे कुछ युवक दिखाई दिये।

पुलिस वाहनों को देखकर अपने वाहन दो र्स्कोपियो कार व एक स्वीफ्ट कार मौके पर छोड कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पहाडो की तरफ भाग गये। पुलिस टीम द्वारा काफी पीछा किया गया, लेकिन बदमाश ओझल हो गये। मौके पर सेक्टर 14 से चुराई गई स्कॉर्पियो कार, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार व एक अन्य स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। अभियुक्त शंकर विश्नोई व उसके साथीयों की गिरफतारी के प्रयास जारी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!