एनडीपीएस एक्ट के मामले में 10 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, कुख्यात तस्कर कमल राणा का है मुख्य सहयोगी

प्रतापगढ़ जिले में थाना छोटी सादड़ी पुलिस की कार्रवाई
प्रतापगढ़।  23 मार्च। प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में करीब 10 सालों से फरार चल रहे आरोपी विज्जू उर्फ विजय आंजना पुत्र शिवलाल (36) निवासी अचलपुरा थाना छोटी सादड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल में बंद कुख्यात तस्कर कमल राणा का मुख्य सहयोगी है।

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि वर्तमान में जेल में बंद कुख्यात तस्कर कमल राणा की गिरफ्तारी से पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 70 हजार रूपये का ईनाम रखा गया था। जो अवैध मादक पदार्थ व अवैध फायर आर्म्स तस्करी, लूट, हत्या, अपहरण, धोखाधडी, चोरी, फिरौती, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों मे वांछित था।

पुलिस ने इसकी बारे में विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर समय-समय पर खबरें प्रकाशित करवाई थी। इसके बावजूद इसके साथी आर्थिक व भौतिक रूप से सहयोग, पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिये भिन्न-भिन्न स्थानों पर आश्रय, एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित सम्पतियों के संरक्षण एवं देखभाल करने में संलिप्त थे।

पुलिस द्वारा ऐसे 23 लोगों को सूचीबद्ध किया जो कमल राणा को इस प्रकार से सहयोग कर रहे थे। इनमें से एक आरोपी विज्जू उर्फ विजय आंजना भी था। विज्जू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। जिनमे साल 2023 में छोटी सादड़ी में दो, चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड थाने में साल 2021 में एवं जिला उदयपुर के थाना मावली में वर्ष 2014 में दर्ज है।

एसपी बंसल ने बताया कि आरोपी के छोटी सादड़ी आने की सूचना मिलने पर एएसपी परबत सिंह, सीओ गोपाल लाल हिण्डोनिया के मार्गदर्शन एवं एसएचओ प्रवीण टांक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुची। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त बाजार की गलियों में भाग गया। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।

इस कार्रवाई में एसएचओ प्रवीण टांक, एएसआई शिवराम, सुल्तान सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश, सुरेश, कांस्टेबल अविनाश, रामराज और धर्मेंद्र शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!