थैलिसिमिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी द्वारा डेयरी एवं खाद्य तकनीकी महाविद्यालय , महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्व विद्यालय उदयपुर में थेलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर करुण चंडालिया ने महावीर इंटरनेशनल संस्था के उद्देश्यों एवं कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित छात्र छात्राओं ,सभी प्रोफेसर एवं स्टाफ को जानकारी दी।
कॉलेज के डीन डॉक्टर लोकेश गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी का आभार व्यक्त किया एवं सभी का स्वागत किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के थेलेसीमिया विशेषज्ञ डॉक्टर रणवीर सिंह नेनावती ने थेलेसीमिया के बारे में एक फिल्म एवं पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से इस बीमारी की भयावहता, कारण एवं बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। आपने बताया कि यह एक आनुवांशिक रक्त संबंधी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है,केवल बचाव से ही इससे बचा जा सकता है। सभी युवक एवं युवतियों को विवाह पूर्व थेलेसीमिया की जांच अवश्य करवानी चाहिए।
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी के अध्यक्ष डॉक्टर करुण चंडालिया सचिव नरेंद्र लोढ़ा उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा सहसचिव करण कटारिया, दिलीप कावड़िया, सुभाष झा, प्रकाश तलेसरा,  महाविद्यालय के डीन डॉक्टर लोकेश गुप्ता स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. निकिता वधावन ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी को धन्यवाद दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!