सांसद डॉ रावत की मांग पर सलूंबर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए करवाया जा रहा है परीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सांसद ने लिखा था पत्र
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत की मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा सलूम्बर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए परीक्षण करवाया जा रहा है। सांसद डॉ रावत ने पिछले दिनों इस संबंध में पत्र लिखा था जिस पर परीक्षण करवाया जा रहा है।
सांसद डॉ रावत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को  लिखे पत्र में बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में उदयपुर जिले से अलग होकर नया जिला सलूम्बर बना है। यह नवनिर्मित जिला पूर्णतया जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है, जहां अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज संचालित नहीं है, जिसके अभाव में क्षेत्र के निवासियों को मेडिकल शिक्षा एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए अन्य जिलों में जाना पड़ता है। केन्द्र सरकार की नीति एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज के अनुरूप प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाना प्रस्तावित है। यदि सलूम्बर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलता है तो यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी तथा युवाओं को मेडिकल शिक्षा स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो सकेगी। इस पत्र पर श्री नड्डा ने जानकारी दी है कि सलूंबर में भी मेडिकल कॉलेज के लिए परीक्षण करवाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सलूंबर को जिला बनाए जाने के बाद वहां चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के सांसद डॉ प्रयास कर रहे हैं। यह जिला पूरी तरह से आदिवासी बहुल है जिनको चिकित्सा के लिए उदयपुर आना पडता है। कई बार संसाधन नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!