फतहनगर। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निकटवर्ती जेवाणा गाँव में विगत सप्ताहभर से रात्रि में चोरों ने आतंक मचा रखा है। ये चोर रात्रि 12 बजे बाद से गाँव में सक्रिय होकर विभिन्न घरों में ताले तोड़कर चोरी करके भाग जाते है। फिर अगले दिन अनजान व्यक्ति के रूप में दिन में गांव में पता लगाकर रात्रि को घटना को अंजाम देते हैं। दो-चार रोज पहले चोर गांव के सुनसान पड़े मकानों में ताले तोड़कर घुसे और आभूषण व नकदी चुराकर चले गए। लगातार जेवाणा में होती इस प्रकार की घटना से ग्रामवासियो में दशहत का माहौल है और ग्रामवासी डर के साये में रात निकाल रहे है। चोरी की घटनाओं से पुलिस थाने को भी अवगत कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका कार्यवाही कर पुलिस प्रशासन के द्वारा सचेत रहने की और अनजान व्यक्ति की सूचना देने की सलाह दी है। गत रात्रि को चोरो की आशंका की सूचना मिलने पर ग्रामवासी लाठी डंडे लेकर पकड़ने पहुंचे लेकिन चोरों ने अंधेरा व खडी फसल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। चोरी की घटनाओं से परेशान होकर गाँव के युवाओं ने स्वयं गश्त लगा ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास शुरू किया है। ग्रामवासियों का कहना है कि ये चोर गिरोह के रूप में आते है और हथियार बंद है तथा इनके हुलिये और साधन को देखकर ऐसा लगता है कि ये संभवतया मध्यप्रदेश राज्य से है।
जेवाणा में चोरों का आतंक,सूने मकानों को बना रहे निशाना
