: ग्रामीणों ने सांसद राजकुमार रोत से लगाई न्याय की गुहार, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
डूंगरपुर,24 फरवरी। राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर स्थित बिछीवाड़ा तहसील के राजस्व गांव पुनरावाड़ा में गुजरात के भू-माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने और वन विभाग की भूमि तक को हड़पने की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के दाहोद जिले से आए भू-माफिया अमित पंड्या पर आरोप है कि वह स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनें हथिया रहा है। ग्रामीणों ने इस गंभीर मामले को लेकर डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। सांसद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर को निष्पक्ष जांच और भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ग्राम पुनरावाड़ा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अमित पंड्या नामक भू-माफिया, रतनपुर चौकी के पुलिसकर्मियों की मदद से आए दिन लोगों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनें अपने नाम करवा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ मारपीट की जा रही है। वन विभाग की चारागाह भूमि और मेसवो नदी की तलहटी तक पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। डर के कारण कई ग्रामीण अपनी जमीनें छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
सांसद राजकुमार रोत ने किया हस्तक्षेप : ग्रामीणों की गुहार के बाद सांसद राजकुमार रोत ने तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क किया और इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा, “अगर कोई गुजरात का भू-माफिया राजस्थान में आकर हमारी जनता की जमीनें हड़पे और पुलिस उसका साथ दे, तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और ग्रामीणों को उनका हक वापस दिलाया जाएगा।” सांसद रोत ने डूंगरपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने और दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।