उदयपुर, 15 अक्टूबर : जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सड़के हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार टैम्पों में सात—आठ सवारियां बैठी थीं। महाड़ी के आसपास अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़के से नीचे उतर गया। इससे पहले की टैम्पो चालक उसे कंट्रोल कर पाता टैम्पो पलट गया और उसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। साथ ही मृतक महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला का नाम कनु और उसके घायल पति का नाम बदरू बताया जा रहा है। बदरू के अलावा दो और लोग इस घटना में घायल हो गए, जिनका कोटड़ा सीएचसी में इलाज जारी है।
युवक ने लगाई फतहसागर में छलांग, मौत
उदयपुर, 15 अक्टूबर : एक युवक ने फतहसागर में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना की सूचना जैसे ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम को मिली, टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों ने कुछ ही देर में युवक का शव ढूंढकर पानी से बाहर निकाल लिया। मृतक की पहचान राजू उर्फ लावण शर्मा (22) पुत्र विष्णु शर्मा निवासी मंगलवाड़ हाल पानेरियों की मादड़ी के रूप में हुई है। अंबामाता थाना पुलिस ने शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय के शवग्रह में रखवाया है।