डेड बॉडी लेकर जाती एंबुलेंस की टक्कर से टेंपो चालक की मौत

उदयपुर, 24 अक्टूबर : डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस ने रास्ते में एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो चालक की मौत हो गई। गोगुंदा से पिंंडवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर हुए इस हादसे में टैंपों चालक सीनाराम पुत्र हमता राम गरासिया निवासी भूतवड़ की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सीताफल बेचने उदयपुर जा रहा था, लेकिन मार्ग में उसके साथ ये हादसा हो गया। सूत्रों के अनुसार टैम्पों में बैठे एक पति—पत्नी भी घायल हो गए जो उदयपुर में सीईटी का एग्जाम देने जा रहे थे। घायलों के नाम अमराराम और भूती देवी निवासी मालवा चौरा बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो चालक टक्कर लगते ही उछलकर 20 फीट दूर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही जसवंतगढ़ चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को गोगुंदा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद महाराणा भूपाल ​चिकित्सालय पहुंचाया और टैंपो चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!