टेकण का नाथूलाल हुआ निहाल, एक साथ 8 योजनाओं में लिया लाभ,  

 महंगाई राहत कैंप: उदयपुर
उदयपुर 24 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से जिले में शुरु हुए महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविर जिले के कई लाभार्थियों के लिए राहत भरे साबित हुए। इन कैंप में कई लाभार्थियों में एक-दो योजनाओं का लाभ लिया तो कई परिवार ऐसे भी रहे जिन्होंने एक साथ 8 योजनाओं का लाभ लेकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए। एक ऐसा ही वाकया उदयपुर जिले के लसाडि़या पंचायत समिति क्षेत्र के टेकण में आयोजित महंगाई राहत कैंप में नज़र आया जहां पर गांव के एक लाभार्थी नाथूलाल एवं उसके परिवार को एक साथ 8 योजनाओं की पात्रता होने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा गया।
गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिलने पर नाथूलाल अपने जनआधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ पहुंच गया। उसने एक-एक कर अपने व परिवार के 8 योजनाओं में लाभ की पात्रता साबित की तो अधिकारियों ने भी उसका हाथों-हाथ पंजीकरण करवाया और उसको शिविर स्थल पर दी जा रही 9 योजनाओं के लाभों में से एक साथ 8 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। एक साथ इतनी सारी योजनाओं का लाभ पाकर नाथूलाल इतना खुश दिख रहा था मानो वह निहाल ही हो गया हो। अधिकारियों द्वारा उसे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे तो मौजूद ग्रामीणों ने भी करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री की इन सारी योजनाओं का आभार जताया।

घासा की मनीषा को मिला 6 योजनाओं का लाभ:
जिले के मावली ब्लॉक के घासा में भी एक लाभार्थी मनीषा सुथार ने एक साथ 6 योजनाओं का लाभ लेकर राज्य सरकार का इन कैंप के लिए आभार जताया। विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि घासा की मनीषा ने आज शिविर स्थल पर पहुंच कर गैस सिलंेडर योजना, 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, कामधेनु बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाया। शिविर अधिकारियों ने भी एक साथ इतनी सारी योजनाओं के लाभार्थी को देकर हाथों-हाथ पंजीकरण प्रक्रिया संपादित करवाई और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपते हुए मनीषा को इतनी सारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की बधाई दी।

जिले में पहले दिन 76 हजार का पंजीयन
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को शुरू हुए महंगाई राहत कैंप के प्रथम दिन उदयपुर में लाभार्थियों ने जमकर उत्साह दिखाया। प्रथम दिन 76 हजार 22 लाभार्थी कैंप में पहंुचें और विभिन्न सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्ड प्राप्त करने का लाभ उठाया।

ग्रामीण क्षेत्रों में मावली ब्लॉक ने 8114 पंजीयन के साथ मारी बाजी


जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि अनुसार मावली ब्लॉक में आयोजित 5 कैंप में 8114, सायरा ब्लॉक में आयोजित 7 कैंप में 4607, खेरवाड़ा  में आयोजित 5 कैंप में 3840, बड़गांव  में आयोजित 5 कैंप में 3707, फलासिया में आयोजित 5 कैंप में 3699, गोगुन्दा में आयोजित 9 कैंप में 3335, ऋषभदेव उपखण्ड में आयोजित 4 कैंप में 3027, झाड़ोल में आयोजित 5 कैंप में 2835, झल्लारा में आयोजित 5 कैंप में 2801, कुराबड़ में आयोजित 5 कैंप में 2782, भीण्डर में आयोजित 4 कैंप में 2763, जयसमंद में आयोजित 4 कैंप में 2752, लसाडि़या में आयोजित 5 कैंप में 2796, गिर्वा के 5 कैंप में 2660, नयागांव के 7 कैंप में 2589, वल्लभनगर के 4 कैंप में 2527, सलूम्बर के 5 कैंप में 2509, कोटड़ा के 7 कैंप में 2199, सराड़ा के 3 कैंप में 1809, सेमारी के 4 कैंप में 2021 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
इसी प्रकार उदयपुर नगर निगम में आयोजित 5 कैंप में 4482, सलूंबर नगरपालिका में आयोजित 2 कैंप में 1458, ऋषभदेव नगर पालिका में आयोजित 2 कैंप में 1384, कानोड़ नगर पालिका में आयोजित कैंप में 934, भीण्डर नगर पालिका में आयोजित कैंप में 910, फतहनगर नगर पालिका में आयोजित कैंप में 556, सेमारी नगर पालिका में आयोजित कैंप में 504 लाभार्थियों ने लाभ उठाया।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ सर्वाधिक पंजीयन:
कलक्टर मीणा ने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रथम दिन आयोजित हुए महंगाई राहत कैंप में कुल 10 योजनाओं में 75 हजार 782 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में लगभग 7 हजार 64, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू में 11 हजार 205, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना कृषि में 897, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट में 12948, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3811, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 616, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में 5324, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 5438, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 14303, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 14176 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।

यूआईटी में आयोजित हुआ महंगाई राहत कैंप
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों की श्रृखला में यूआईटी सभागार में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली के आतिथ्य में लाभार्थियों को सरकार की मंशा के लाभार्थियों का पंजीयन करते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।  श्रीमाली ने इस वृहद स्तरीय आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और आमजन से इस अभियान का शत-प्रतिशत लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, विशेषाधिकारी सुरेश खटीक सहित पार्षद अजय पोरवाल अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड्स का वितरण किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!