तहसीलदार, आरओ ने रुकवाया बोहरा कब्रिस्तान में अवैध निर्माण

उदयपुर। शहर के खांजीपीर स्थित बोहरा कब्रिस्तान में अवैध निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंचे गिर्वा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक और राजस्व अधिकारी ऋतु कोठारी ने मौका निरीक्षण करने के बाद अवैध निर्माण कार्य रुकवाया। साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों को पाबंद करते हुए किसी प्रकार का निर्माण नहीं करने के आदेश देते हुए निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
दाऊदी बोहरा जमाअत ने तहसीलदार (गिर्वा) और एडीएम सिटी को पत्र लिखकर खांजीपीर स्थित बोहरा कब्रिस्तान में अवैध निर्माण कार्य की शिकायत करते हुए खांजीपीर कब्रिस्तान के मैनेजर मोहम्मद हुसैन, हातिम, अब्दुल और 10 अन्य लोगो के खिलाफ अवैध निर्माण करने और रिसीवरी सम्पति को तोड़ने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दाऊदी बोहरा जमाअत के सह सचिव और शिकायतकर्ता अल्ताफ हुसैन ने पूर्व में इस अवैध निर्माण की शिकायत की रिपोर्ट सूरजपोल थाना में दी थी लेकिन पुलिस द्वारा रिसीवरी सम्पति में हस्तक्षेप करने से इंकार करने पर गिर्वा तहसीलदार व एडीएम सिटी को शिकायत की। जिस पर गिर्वा तहसीलदार राम प्रसाद खटीक और राजस्व अधिकारी ऋतू कोठारी ने बोहरा कब्रिस्तान पहुंचकर वहां चल रहे अवैध निर्माण को रुकवाया। शिकायतकर्ता अल्ताफ हुसैन ने बताया कि सन 1977 से यह कब्रिस्तान तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया हुआ है। इस कब्रिस्तान में घास काटने का काम भी रिसीवरी ठेके के अंतर्गत ही होता है। ऐसे में बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का निर्माण कार्य करना कानून का खुला उल्लंघन है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!