उदयपुर। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑॅफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर द्वारा चेप्टर कार्यालय पर “अनुबंध निर्माण निष्पादन प्रबंधन विवाद समाधान और मध्यस्था“ विषयक तकनीकी वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर लगभग 30 खनि अभियताओं तथा भूवैज्ञानिकांे ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता हिजिंलि के सेवा निवृत वाईस प्रसीडेंट व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कानसिंह चौधरी थे। मुख्य वक्ता का स्वागत आर पी गुप्ता एवं एमईएआई के पूर्व अध्यक्ष ए.के.कोठारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि अनुबंध निर्माण का कार्य बहुत ही विधीवत तरीके से किया जाना चाहिये, ताकि कार्य समय सीमा में एवं निर्धारित बजट मे पुरा प्रोजेक्ट किया जा सकें। चौधरी ने अनुबंध निर्माण से लगाकर अनुबंध प्रबंधन, विवाद की परिस्थितयों उनके समाधान की प्रक्रियाओं की सभी विधाओं का विस्तृत विश्लेषण किया। प्रश्नोतरी काल के दौरान डा. आर चौधरी, आर.सी. कुमावत ने अपनी बात रखी। अतं मे धन्यवाद की रस्म एमईएआई के सचिव आसिफ एम अंसारी ने अदा की। कार्यक्रम का संचालन डाँ. सुनील वशिष्ट ने किया।