उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्री’ द्वारा यूसीसीआई में 19 मार्च से प्रारम्भ हो रहे पंाच दिवसीय राजस्थान ट्रेड एक्सपो में एमएसएमई कारोबारियों के लिये विशेष दो तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे।
पीएचडीसीसीआई के राजस्थान प्रमुख एवं अध्यक्ष आर.के.गुप्ता ने बताया कि जीएसटी पर आयोजित होने वाले तकनीकी सत्र में कारोबारियों को दिल्ली से आने वाले विषय विशेषज्ञ यह बतायेंगें कि जीएसटी से डरने की आवश्यकता नहीं है। जीएसटी एमएसएमई कारोबारियों के लिये काफी लाभप्रद है।
यूसीसीआई के अध्यक्ष मांगीलाल लुणावत ने बताया कि 19 मार्च को प्रातः जिला कलेक्टर नमित मेहता उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में ही पीएचडीसीसीआई के इन डायरेक्ट टेक्स कमेटी के को-चेयरमैन पवन अरोड़ा नेविगेटिंग जीएसटी कम्पालायसेंस एण्ड अर्पोच्यु़निटी फॉर एमएसएमई इन उदयपुर विषय पर अपने विचार रखेंगे।
यूसीसीआई के सचिव डॉ. पवन तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में हिजिंलि के सीईओ अरूण मिश्रा अपना संबोधन देंगे।
पीएचडीसीसीआई के उप महासचिव नवीन सेठ व ट्रेड फेयर कन्सलटेन्ट हरदीपसिंह ने बताया कि 20 मार्च को तथास्तु रिसोर्ट में राजस्थान टूरिज्म सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमंे राज्य के पर्यटन से जुड़े उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। पीएचडीसीसीआई उदयपुर के कन्वीनर मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सांयकाल स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। राइटेक्स-2025 में अलग-अलग राज्यों के विभिन्न व्यंजनों के फूड कोर्ट भी लगाये जाएंेगे। जिसमंे लगभग 50000-60000 व्यापारिक एवं अन्य आगंतुकों के आने की सम्भावना है। उद्घाटन समारोह 19 मार्च को प्रातः11 बजे से प्रारम्भ होगा।
पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में होंगे एमएसएमई उद्यमियों के लिये तकनीकी सेशन
