लगातार 44 सालों से प्रतिवर्ष सेवा के लिए उदयपुर से जाते हैं सेवाभावी चिकित्साकर्मी
उदयपुर, 20 जनवरी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडियाकोल जंगल, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए उदयपुर से 125 सदस्यीय चिकित्सा दल मंगलवार 21 जनवरी को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से प्रातः 8 बजे रवाना होगा। दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने जाएगा। छापरवाल ने बताया कि दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कूरज, कपासन सहित आसपास के इलाके के 30 चिकित्सक, 30 नर्सिंग स्टाफ, 30 वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दल के सभी सदस्य छुट्टियां लेकर अपने खर्च पर शिविर में 14 फरवरी तक सेवा देने के लिए रवाना होंगे। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के रोगियों का उपचार किया जाएगा। यहां बनने वाले अस्थाई ऑपरेशन थियेटर में 6 ओटी टेबल पर पूर्व चयनित एवं संबंधित जाँच, प्रीओपरेटिव जाँचे कर लगभग 3000 ऑपरेशन कर रोगियों को राहत दी जाएगी।