शिक्षकों ने जाना कंप्यूटर विषय का पाठ्यक्रम

उदयपुर 22 अक्टूबर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के ईटी प्रभाग के तत्वावधान में कक्षा 6 से 8 तक की कंप्यूटर विषय की नवीन पाठयपुस्तक आधारित दो दिवसीय आमुखीकरण  प्रशिक्षण आज सम्पन्न  हो गया।
डाइट प्रिंसिपल चंद्र शेखर जोशी के अनुसार प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत के संयोजन में सोमवार 21अक्टूबर से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में जिले के  विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 40 कंप्यूटर अनुदेशक व शिक्षको ने भाग लेकर कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए आरएससीईआरटी उदयपुर तैयार की गई कंप्यूटर विषय की पाठयपुस्तक के पाठ्यक्रम को विस्तार से समझा।
प्रभाग के प्रभारी अधिकारी हरिदत्त शर्मा के अनुसार इस प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति विकास पाराशर एवं देवेंद्र सिंह राव द्वारा पाठ्यक्रम में शामिल प्रत्येक विषयवस्तु के बारे में उपयोगी जानकारी दी वहीं संस्थान के चिराग सैनानी द्वारा साइबर सेफ्टी पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
शर्मा के अनुसार इस सत्र में शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा विभिन्न चरणों में अब तक 240 शिक्षकों को साइबर सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आज समापन अवसर पर ईटी सेल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी शिक्षकों को डिजिटल सर्टिफिकेट इश्यू किए गए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!