उदयपुर 23 अक्टूबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डाइट उदयपुर के तत्वावधान में संस्थान के कार्यानुभव प्रभाग द्वारा आयोजित बाल संसद क्रियान्वयन एवं प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ जिसमे शिक्षक बाल संसद गठन की विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत हुए।
डाइट प्राचार्य चंद्रशेखर जोशी के अनुसार प्रभागाध्यक्ष डॉ जगदीश चंद्र कुमावत के निर्देशन में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में विद्यालयों में बाल संसद के गठन व विद्यालय कार्यों में उनकी भूमिका, बाल संसद गठन में संस्था प्रधान व शिक्षको की भूमिका तथा बाल संसद के स्वरूप के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.जगदीश कुमावत व लक्ष्मण दास वैष्णव ने सभी संभागियों का स्वागत करते हुए बाल संसद की रूपरेखा प्रस्तुत की साथ साथ ही उन्होंने बताया कि बाल संसद बच्चों के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक दोनों तरह की विद्यालय के योजनाएं तैयार करेगी साथ ही स्कूल के सभी मामलों यथा खेलकूद प्रतियोगिता और उत्सव पर्व मनाने में बाल संसद के प्रत्येक पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही पदाधिकारियों के साप्ताहिक गतिविधि चार्ट के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके माध्यम से कार्यकारिणी को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया जा सके।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ देवीलाल ठाकुर ने संभागीयों को संबोधित करते हुए बाल संसद की महत्ता,आवश्यकता और उद्देश्यों पर चर्चा की। जबकि दूसरे सत्र स्पिनिंग व्हील फाउंडेशन की विशेषज्ञ संजीवनी सिंह ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का विद्यालय में किस तरह अनुपालन हो इस विषय पर अपनी वार्ता रखी।साथ ही बाल संसद के गठन तथा कार्यकारिणी के निर्वाचन की संभागियों के साथ सक्रिय गतिविधियों द्वारा प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं को प्रायोगिक तौर पर संभागियों के विभिन्न समूह होने अपने-अपने दल का चुनाव घोषणा पत्र विद्यालय विकास विद्यालय में शैक्षिक वातावरण निर्माण कला व संस्कृति एवं जन समुदाय को जोड़ने हेतु अपने-अपने घोषणा पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया
पीएसटीई प्रभागाध्यक्ष से मंजू टाक ने मार्गदर्शन,संबोधन एवं चर्चा में भाग लिया।
संभागियों की ओर से खुली चर्चा में मानाराम चौधरी,पीयूष चौबीसा मनोहर सिंह राठौड़, शांतिलाल शर्मा, शबनम हुसैन, अखिल अली बोहरा, कल्पना शर्मा,अविनाश कोठारी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न शिक्षकों ने भागीदारी की।
सहित अन्य शिक्षकों ने भी भागीदारी की। इस प्रशिक्षण में उदयपुर व सलूंबर जिले के सभी ब्लॉक से 40 से शिक्षकों ने भाग लिया।