शिक्षकों ने दी नृत्य की प्रस्तुतियां

उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में पंाच दिवसीय समाजापयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा षिविर के अन्तर्गत तृतीय दिवस पर छात्राध्यापिकाओं ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियॉ दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि नृत्य हे परम्परा, नत्य ही जीने की कला। नृत्य ही दिलों को जोड़ता है, नृत्य चेतना का आधार उक्त विचारों को मन में संजोये हुए छात्राध्यापिकाओं ने षिविर में एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रादेषिकता के रंगों से भरी प्रस्तुतियॉ दी। जिसमे राजस्थानी संस्कृति की अनूठी छाप दिखाई दी सभी ने मिलकर कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पद को संस्थान के निदेषक डॉ. सुभाष राजक ने सुषोभित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ मीता जोषी एवं श्रीमती हीना जैन रहे। एकल नृत्य में प्रथम उर्मिला मीणा एवं नीलू चौहान द्वितीय स्थान पूजा मेघवाल एवं तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम रीना डांगी, यामिनि, निर्मला, मोरन्तिका, तनुश्री व भावना राठौड़ समूह द्वितीय स्थान डिम्पल डांगी, गंगां मेघवाल समूह एवं तृतीय स्थान पर ज्योति, सुनिता, भूला, रेखा, दिव्या, सजनी पायल एवं गायत्री समूह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में रंजना भटनागर, पूर्णेश कोठारी, शिव प्रसन्न सिंह दहिया, श्रीमती कोमल कटारिया एवं श्रीमती पायल पानेरी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!