उदयपुर घूमने आए शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत

उदयपुर, 25 दिसंबर : उदयपुर घूमने आ रहे एक सरकारी शिक्षक की ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय (40) पुत्र प्रभुदयाल भरोड़िया निवासी नीम का थाना के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार संजय अपने साथी शिक्षक राजकुमार के साथ उदयपुर घूमने निकले थे। दोनों नीम का थाना से ट्रेन में रवाना हुए। सुबह राणा प्रतापनगर स्टेशन पहुंचने पर राजकुमार ने सो रहे संजय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे। जीआरपी को सूचना मिलने पर संजय को तुरंत एमबी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से मृतक के परिवार और शिक्षकों में शोक की लहर है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!