बहाव क्षमता को कम किये जाने पर जताई आपत्ति
नदी पेटे हुए अवैध निर्माण को हटाने के दिये निर्देश
उदयपुर 17 जनवरी / शहर विधायक ताराचंद जैन ने बुधवार को आयड़ नदी में हो रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया और हो रहे निर्माण कार्यो पर अपनी आपत्ति जताई। जैन बताया कि नदी के किनारे मिटट्ी को डल कर आयड़ की भराव क्षमता को कम किया जा रहा है जो ठीक नही। जैन ने नदी पेटे में हो रहे अवैध निर्माण को भी हटाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जब अवैध निर्माण नहीं हटते है तब तक काम को रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जब कभी नदी को तेज वेग आयेगा तो यह सभी उसमें बह जायेगी जिसमें हम सभी की भागदारी होगी, इसलिए इन्हे समय रहते हटा लिया जाये। इस अवसर पर यूआईटी के देवासी, स्मार्ट सिटी के अधिकारियांे के अलावा क्षेत्रीय पार्षद मनोहर चैधरी, नानालाल वया, महेश भावसार, सिद्धार्थ शर्मा, ओम प्रकाश चितौड़ा, कृष्ण कांत कुमावत सहित आमजन उपस्थित थे।