उदयपुर, 30 दिसंबर। जिले के गिर्वा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीला खेडा की कक्षा-12 की छात्रा तनु गमेती का अंडर-17 सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप कैम्प के लिए चयन हुआ। प्रधानाचार्य तरुणप्रभा शर्मा बताया कि तनु ने टॉप 25 खिलाड़ियों में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है। शारिरिक शिक्षक कमलेश शर्मा ने उसके प्रदर्शन की सराहना की और समस्त विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएं दी। यह आगे का प्रशिक्षण महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सासून (दुदु) में लेगी।
राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कैम्प में तनु गमेती का चयन
