रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि द्वारा मनी की साइकोलॉजी पर वार्ता आयेाजित

उदयपुर, 19 सितंबर। रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि द्वारा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, मनी की साइकोलॉजी पर वार्ता आयोजित की गई।
संरक्षिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि वित्तिय प्रबन्धन के बिना जीवन अधूरा है। किसी के पास धन बहुत है लेकिन यदि उसका सही प्रबन्धन नहीं होता है तो वह जल्दी ही समाप्त हो जाता है और किसी के पास कम धन होने के बावजूद उसका सही प्रबन्धन होता है। तो वह व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा पैसा एकत्रित करके काफी बड़ी राशि जमा कर लेता है।
डॉ. छाबड़ा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को वित्तीय निर्णयों पर मनोवैज्ञानिक प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
सत्र के दौरान एक कार्ड गेम भी खेला गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक रूप से सीखी गई बातों को लागू किया। इसके अलावा, रोटरी क्लब के सदस्यों ने उपहार और पैम्फलेट वितरित किए।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ.दृष्टि छाबड़ा, वैशाली मोटवानी, जगदीश भाटी, हंसिका चड्ढा, सुनीता सिंघवी, अक्षय कुमावत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
डॉ. छाबड़ा ने कहा कि हर बच्चे की जिंदगी में पैसे की कीमत पैदा करना, जीवन की सही दिशा बताना जरूरी है। विशेष रूप से लड़कियों को पैसे के प्रति जागरूकता देना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक वर्धमान विश्वविद्यालय की रश्मि बोहरा भी मौजूद थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!