प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, बादेश्वर स्थित आर के एकेडमी सेकंड्री स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहली से दसवीं तक कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं मेडल पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सर्वाधिक उपस्थिति एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक अमृत लाल सालवी ने की, मुख्य अतिथि आकार कॉलेज के सीईओ दिनेश जैन, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व एबीईईओ राम लाल पटेल, विशिष्ट अतिथि ललित गरासिया तथा राजेश मीणा रहे।
समारोह में स्टाफ सदस्यों ने अपने हुनर को दिखाते हुए आर्ट एंड क्राफ्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्रधानाध्यापक हेमंत मेहता के निर्देशन एवं संयोजन में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर अतिथियों को तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समारोह को उत्तम रूप प्रदान करने में अंग्रेजी मीडियम प्रभारी सुरेश पंचाल, हिंदी मीडियम प्रभारी महेश मीणा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समारोह प्रभारी अल्फिया मकरानी, सहसंयोजक अनिल पटेल एवं समस्त आर के परिवार का योगदान रहा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर टॉपर बनने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं मातृ शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में संस्था के निदेशक ने अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत मेहता द्वारा किया गया।