उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सलूंबर की नवनिर्वाचित विधायक शांता देवी मीणा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपने पति पूर्व विधायक से. अमृत लाल मीणा से प्रेरणा लेते हुए अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में सहभागी बने। सलूंबर क्षेत्र के चहुमुखी विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। विधायक शांतादेवी ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजधानी में राज्यपाल कटारिया से भेंट कर आशीर्वाद व भविष्य के लिए मार्गदर्शन का अनुरोध किया था।
सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक शांता मीणा ने राजधानी में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द जी कटारिया से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक शांता मीणा के साथ उदयपुरशहर विधायक ताराचंद जैन, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, आकाश वागरेचा, अशोक मालवीय, प्रदीप रावानी, प्रियंका मीणा मौजूद थे।