
राहगीर के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास करने के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
खेरवाड़ा, थाना बावलवाडा में दिनांक 06.02.2025 को प्रार्थी मणीलाल पिता मगनलाल निवासी सुलई ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 04,02.2025 को प्रातः 11.30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से निलकण्ठ महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिये गया था। वापस घर के लिये छाणी से जावली जाने वाले रोड से निकला तो जावली गांव कें पास पहूचा कि एक अपाची मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह पर काला कपड़ा बाध कर आए और मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल खड़ी कर दी। जिस पर मैने साईड लेकर अपनी मोटरसाइकिल निकालनी चाही तो उन व्यक्तियों ने कंधे पर लठ मारा फिर भी वह…